Tuesday, December 10, 2024
Homeअपराधमकान बेचने के नाम पर 25 लाख ठगे

मकान बेचने के नाम पर 25 लाख ठगे

बैंक में गिरवी रखे मकान को बेचने के नाम पर हरियाणा के बुजुर्ग से 25 लाख की रकम ठग ली गई। पीड़ित ने इस संबंध में शिवालिकनगर निवासी पिता, दो पुत्रों और दो बिचौलियों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि जयभगवान पुत्र धारा सिंह निवासी सेवली राई सोनीपत हरियाणा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनका पुत्र भेल में कार्यरत है। उन्होंने अपने पुत्र के लिए शिवालिकनगर में मकान खरीदने के लिए हरिद्वार तहसील में टाइपिस्ट का कार्य करने वाले दीपक कश्यप एवं उसके साथी आकाश से संपर्क साधा था। उन्होंने उनकी मुलाकात शिवालिकनगर निवासी मकान स्वामी मकान स्वामी एसएन तिवारी से कराई थी। मकान का सौदा तय होने पर उन्होंने 25 लाख की रकम अदा कर दी थी, लेकिन पिछले साल दिसंबर में नियत दिन पर वह बैनामा करने हरिद्वार तहसील नहीं पहुंचे। इस संबंध में जब उन्होंने संपर्क साधा तब जल्द बैनामा करने का आश्वासन दिया, लेकिन बैनामा नहीं किया। पड़ताल करने पर पता चला कि उक्त मकान बैंक में गिरवी रखा हुआ है और रकम वापस मांगने पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई। आरोप है कि पूरे प्रकरण में मकान मालिक के पुत्र शैलेंद्र तिवारी व आलोक तिवारी भी शामिल है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच कर रहे है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments