Friday, October 11, 2024
Homeउत्तराखण्डहरिद्वार पुलिस की ताकत में हुआ इजाफा

हरिद्वार पुलिस की ताकत में हुआ इजाफा

पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 पर सूचना मिलते ही अब अत्याधुनिक संसाधनों से लैस पुलिस पेट्रोल टीम मदद के लिए पहुंचेगी। प्रदेश में गठित सिटी पेट्रोल/हाईवे पेट्रोल कार की टीमों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह टीमें अपराध, दुर्घटना, यातायात व कानून व्यवस्था प्रभावित होने पर तत्काल उपलब्ध होंगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि भौगोलिक परिस्थितियों और अपराध एवं कानून व्यवस्था की दृष्टि से उत्तराखंड एक संवेदनशील राज्य है। किसी भी अपराध के घटित होने की स्थिति में पुलिस के स्तर पर त्वरित व प्रभावी कार्रवाई अपेक्षित होती है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रोफेशनल पुलिसिंग को सुदृढ़ बनाने के उदेश्य से एक नए प्रयोग के रुप में अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त सिटी पेट्रोल/हाईवे पेट्रोल कार का उत्तराखंड में गठन किया गया है। जनपद हरिद्वार के लिए 13 सिटी पेट्रोल/हाईवे पेट्रोल कार व चार बुलेट मोटर साइकिल आवंटित हुई है। जिनमें से 10 सिटी पेट्रोल कार व 04 बुलेट मोटर साईकिल जनपद को प्राप्त हो चुकी है। इनको शुक्रवार सुबह पुलिस कार्यालय परिसर से हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि इन वाहनों का प्रयोग मुख्य रूप से किसी अपराध/ दुर्घटना /यातायात/ कानून व्यवस्था प्रभावित होने और 112 से सूचना प्राप्त होने पर तत्काल सहायता उपलब्ध कराना होगा। यह वाहन स्मॉल आर्म्स, बॉडी वॉर्न कैमरा, लाठी, बॉडी प्रोटेक्टर, ड्रेगन लाइट, हेलमेट, फोल्डर स्ट्रेचर, फर्स्ट एड बॉक्स, वायरलैस सेट व एमडीटी से लैस हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपराध व यातायात मनोज कत्याल, एएसपी ज्वालापुर रेखा यादव, एसपी संचार विपिन कुमार, सीओ ट्रैफिक राकेश रावत, सीओ आप्रेशन निहारिका सेमवाल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments