Saturday, November 2, 2024
Homeउत्तराखण्डबिजली चोरी में 32 लोगों पर मुकदमा

बिजली चोरी में 32 लोगों पर मुकदमा

सिडकुल थाना क्षेत्र के कई गांवों में ऊर्जा निगम की टीम ने चोरी की बिजली जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं समेत 32 लोगों के घरों में छापेमारी कर सीधे एलटी लाइन पर कटिया डालकर बिजली चोरी पकड़ी है। इस दौरान ग्रामीणों में खलबली मच गई। कई लोगों ने चलते लाइन से कटिये उतारकर घरों में रख लिए। धनोरी और बहादराबाद उपखंड कार्यालय में कार्यरत अवर अभियंताओं की शिकायत पर पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ बिजली चोरी में मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
अवर अभियंता बहादराबाद प्रीतम सिंह का कहना है कि क्षेत्र से लगातार बिजली चोरी की शिकायत मिल रही थी। जिस पर विभाग ने छापेमारी कर बिजली चोरी पकड़ी है। प्रीतम सिंह की शिकायत पर खुर्शीद, सुनील कुमार, कंवरपाल, राजू, प्रभु शाह, बबीता, मुनेश, राजू पाल, दिनेश रावत, नाजिम, शुभम, कैलाश, राजवीर, सत्यपाल, निवासीगण हेतमपुर और महावीर पाल, पुरण, सचिन, गुमान, नीतू, अमित, संदीप, सुखराम, मंगल सिंह निवासीगण रोशनाबाद एवं धनोरी अवर अभियंता योगेंद्र सिंह रावत की शिकायत पर पूर्ण सिंह हजारा ग्रंट, चमनलाल डालुवाला मजबता, गोपाल, बाबू राम, अशोक कुमार, चंद्रपाल, जीवन निवासीगण आनेकी के खिलाफ शिकायत दी गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर 32 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की धाराओं में मुकदमें दर्ज किए गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments