Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्ड3667 ने दी हाईस्कूल, इंटर बोर्ड परीक्षा

3667 ने दी हाईस्कूल, इंटर बोर्ड परीक्षा

अल्मोड़ा। उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद बोर्ड परीक्षा के तीसरे दिन हाईस्कूल के पंजाबी और इंटर के भूगोल विषय के प्रश्नपत्र की परीक्षा हुई। कुल 3667 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। बोर्ड परीक्षा नियंत्रण कक्ष प्रभारी जनार्दन तिवारी ने बताया कि शनिवार को हाईस्कूल के पंजाबी विषय की परीक्षा हुई। एक परीक्षार्थी पंजीकृत था जिसने परीक्षा दी। इंटरमीडिएट भूगोल विषय में कुल 3604 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 3568 ने परीक्षा दी जबकि 36 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। व्यक्तिगत में 103 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 98 ने परीक्षा दी जबकि पांच अनुपस्थित रहे। परीक्षा सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक हुई। मुख्य शिक्षाधिकारी हेमलता भट्ट ने जीजीआईसी और जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा अत्रेय सयाना ने अटल उत्कृष्ट विद्यालय अल्मोड़ा, जीजीआईसी अल्मोड़ा और आर्य कन्या इंटर काॅलेज का निरीक्षण जायजा लिया।
इंटर भूगोल की परीक्षा में 25 विद्यार्थी अनुपस्थित
बागेश्वर। जिले के 19 परीक्षा केंद्रों में शनिवार को इंटर भूगोल की परीक्षा हुई। सीईओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इंटर भूगोल में 899 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 874 ने परीक्षा दी। 25 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। सीईओ गजेंद्र सिंह सौन ने बताया कि परीक्षाएं शांतिपूर्वक चल रहीं हैं। निरंतर निगरानी की जा रही है। सेक्टर और जोेनल मजिस्ट्रेट के साथ वह स्वयं परीक्षा केंद्रों का दौरा कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments