Sunday, November 24, 2024
Homeउत्तराखण्डवसंत पंचमी के अवसर पर 41 बटुकों का हुआ यज्ञोपवीत संस्कार

वसंत पंचमी के अवसर पर 41 बटुकों का हुआ यज्ञोपवीत संस्कार

काशीपुर। श्री सनातन सत्संग संस्कृत महाविद्यालय में वसंत पंचमी पर 41 बटुकों के सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार हुए। संस्कृत महाविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के तहत 25 जनवरी को गणेश पूजन, मातृका पूजन, नवग्रह पूजन, सर्वतोभद्र पूजन, यज्ञ का आयोजन हुआ। इसके लिए रामनगर, नैनीताल, अल्मोड़ा, कालाढूंगी, मुरादाबाद, जसपुर से परिजनों के साथ पहुंचे 41 बटुकों का धार्मिक अनुष्ठानों के साथ सामूहिक चूड़ा कर्म, कर्णवेद, जनेऊ धारण कराया गया।
कई श्रद्धालुओं ने बटुकों को भिक्षा दान किया। बटुकों ने सूर्य भगवान को अर्ध्य दिया। प्रधानाचार्य तुलाराम शर्मा ने बताया कि यज्ञोपवीत संस्कार की परंपरा विद्यालय के संस्थापक 108 स्वामी ओमकारानंद महाराज ने महाविद्यालय के स्थापना दो फरवरी 1956 को की थी। तब से कुल 3,174 बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार हो चुका है। वहां महाविद्यालय अध्यक्ष राजेश गुप्ता, प्रबंधक संजय चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य तुलाराम शर्मा, महेंद्र चंद्र जोशी, कैलाश चंद्र जोशी, सुरेंद्र कुमार शर्मा, डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, परमानंद डुंगराकोटी, कविता गुप्ता, चारू चतुर्वेदी, शिवदत्त भट्ट, मोहन चंद्र पपनै आदि रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments