जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : कोविड संक्रमण का खौफ धीरे-धीरे जिले में कम हो रहा है। सोमवार को मिली जांच रिपोर्ट में जिले में कुल 42 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई। वहीं 7257 लोगों को विभिन्न चरणों में डोज दी गई।
एसीएमओ व नोडल प्रभारी डा. तपन कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में लगतार सैंपलिंग व वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सोमवार को कुल 2090 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इसमें 1212 लोगों की आरटीपीसीआर जांच, 857 लोगों की रैपिड व 21 लोगों की टूनेट जांच के लिए सैंपल भेजे गए। जिले में 42 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई है। इसमें बाजपुर में एक, गदरपुर में तीन, काशीपुर में एक, खटीमा में 14, किच्छा में आठ, रुद्रपुर में दो व सितारगंज में 13 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में संक्रमण के माले लगातार कम हो रहे हैं। लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। सभी को सावधानी अभी भी बरतनी है। बिना मास्क के घर से बाहर न निकलें।
7257 लोगों को लगाई गई डोज
जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन अभियान में कुल 7257 लोगों को विभिन्न चरणों में डोज दी गई। एसीएमओ डा. तपन कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को 15 से 17 वर्ष के 578 किशोरों को पहली डोज, 2400 किशोरों को दूसरी डोज, 18 वर्ष से अधिक 548 युवाओं को पहली डोज व 2518 युवाओं को दूसरी डोज दी गई। साथ ही बार्डर पर 24 व 1189 लोगों को बूस्टर डोज दी गई।
जिले में 42 मिले कोरोना संक्रमित
RELATED ARTICLES