Friday, October 11, 2024
Homeअपराधएटीएम कार्ड बदलकर ठग ने महिला के खाते से उड़ाए 48 हजार

एटीएम कार्ड बदलकर ठग ने महिला के खाते से उड़ाए 48 हजार

शहर के एक एटीएम में एक ठग ने कार्ड बदलकर महिला के खाते से 48 हजार 300 रुपये उड़ा दिए। महिला ने पुलिस को उसके साथ ठगी होने की शिकायत दर्ज कराई है।

कोतवाली में दी गई तहरीर में ग्राम कांडई संगलाकोटी निवासी पूजा पत्नी महेंद्र सिंह ने बताया कि वह 30 जनवरी को दोपहर में बदरीनाथ रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के लिए गई थी। लेकिन, उस समय तकनीकी कारणों से पैसे नहीं निकल पाए। वह एटीएम से बाहर निकल रही थी, तभी वहां पर खड़े एक व्यक्ति ने एक बार और प्रयास करने के लिए कहा। उसने मशीन में कार्ड डाला, लेकिन पास खड़ा व्यक्ति एटीएम को आपरेट करने लगा। व्यक्ति के कहने पर उसने पासवर्ड डाल दिया। पैसा नहीं निकलने पर व्यक्ति ने उसका कार्ड नीचे गिरा दिया और उसे कार्ड उठाकर दे दिया।

कुछ देर बाद उसके मोबाइल में 10 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया। मैसेज अधिक होने के कारण वह उस दिन मैसेज नहीं पढ़ सकी। उसके भाई ने दो दिन बाद ध्यान से देखा तो उसके मोबाइल से चार बार में 40 हजार रुपये निकलने और एक बार 8300 रुपये ऑनलाइन निकालने के मैसेज दिखाई दिए। महिला ने कोतवाली में शिकायत कर पुलिस से उसकी रकम को वापस दिलाने की गुहार लगाई है। सीआईयू प्रभारी निरीक्षक मो. अकरम ने बताया कि महिला के साथ एटीएम कार्ड से ठगी की तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments