मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी के 50 प्रत्याशियों को अगर हराएंगे तो पीएम मोदी गैस सिलेंडर के दाम ₹500 से भी कम कर देंगे। कांग्रेस का नारा है ‘बनाओ कांग्रेस की सरकार-गैस के दाम नहीं होने देंगे ₹600 के पार’। रावत ने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा की पिछले 5 सालों में उत्तराखंड सहित देश में महंगाई सातवें आसमान को छू रही है। फल, सब्जी की बात करें या फिर दाल और खाना बनाने वाले तेल की, सभी के बढ़ते दामों से हर कोई त्रस्त है। बुधवार को सल्ट विधानसभा में वोटरों को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही बेरोजगारी पर जमकर प्रहार किया जाएगा। नए पदों के सृजन करने के साथ ही बेरोजगारों को रोजगार भी मुहैया करवाया जाएगा। रावत ने भरोसा दिलया कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो बेरोजगारों को भत्ता भी दिया जाएगा। चुनावी वादा करते हुए पूर्व सीएम रावत ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही पहले साल 100 यूनिट और दूसरे साल 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि कर्मकार लोगों के लिए पेंशन योजना भी शुरू की जाएगी। मोदी सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए पूर्व सीएम रावत ने कहा कि भाजपा सरकार ने आम लोगों की जेब का पैसा पूंजी वादियों को दे दिया जिससे महंगाई बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि महंगाई को हराना है तो कांग्रेस को वापस लाना होगा ताकि आमजन को को बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ रोजमर्रा की चीजों के लिए ज्यादा पैसा न खर्च करने पड़े। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह परिवर्तन के झंड़े को उठाकर मार्च महीने में कांग्रेस की सरकार बनाए, ताकि प्रदेश की चहुमुखी विकास हो सके।
उत्तराखंड में 50 हराओ, मोदी जी कर देंगे LPG के दाम 500 से कम
RELATED ARTICLES