हल्द्वानी। जिले में कोरोना को लेकर स्थिति चिंताजनक बनती जा रही है। सोमवार को जनपद में 51 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। कुमाऊं मंडल में सबसे ज्यादा रोगी नैनीताल में मिले हैं। जुलाई का महीना कोरोना रोगियों की संख्या की दृष्टि से चिंताजनक बना हुआ है। फरवरी के बाद बड़ी संख्या में नए कोरोना रोगी रिपोर्ट हो रहे हैं। तीन दिन में दूसरी बार जिले में पचास से अधिक कोरोना के नए रोगी मिले हैं। जनपद में 11 दिनों में 279 नए मरीज मिले हैं। वर्तमान में जनपद में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 141 हो गई है। कुमाऊं मंडल में अल्मोड़ा और ऊधमसिंह नगर जिले में आठ-आठ, बागेश्वर दो, चंपावत में सात, पिथौरागढ़ में चार मरीज मिले हैं। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि वर्तमान में अस्पताल में छह कोरोना मरीज भर्ती हैं। सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी का कहना है कि कोरोना के मरीज मिल रहे हैं, उनमें कोई गंभीर लक्षण नहीं है। इलाज के बाद मरीज ठीक हो जा रहे हैं।
तीन हजार से अधिक को लगी प्रिकॉशनरी डोज
हल्द्वानी। स्वास्थ्य विभाग का टीकाकरण अभियान जारी है। सोमवार को जिले में 29 टीकाकरण केंद्र के माध्यम से 3120 लोगों को प्रिकॉशनरी डोज लगाई गई।
जेई के 11136 को टीका लगा
हल्द्वानी। जापानी इंसेफेलाइटिस(जेई) का 11,136 बच्चों और किशोरों को टीका लगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय शर्मा का कहना है कि मंगलवार को 61 विद्यालयों के माध्यम से 11667 को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।