Thursday, November 14, 2024
Homeउत्तराखण्डराधेहरि महाविद्यालय में 5731 मतदाता दस कमरों में करेंगे मतदान

राधेहरि महाविद्यालय में 5731 मतदाता दस कमरों में करेंगे मतदान

रुद्रपुर/काशीपुर/बाजपुर/खटीमा। छात्रसंघ चुनाव में छात्र समस्याओं का निस्तारण करने का दावा करने वाले संभावित दावेदारों की पोल उस वक्त खुल गई जब आमसभा में अधिकतर दावेदार नदारद रहे। आमसभा के लिए रुद्रपुर में कोई प्रत्याशी नहीं आया जबकि बाजपुर में एक और काशीपुर में दो प्रत्याशी पहुंचे। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रोफेसर सर्वजीत सिंह ने बताया कि आम सभा में छात्र-छात्राओं और प्रत्याशियों के न आने के कारण दो बार मौखिक रूप से घोषणा की गई थी। दोपहर 12 बजे सभा को स्थगित कर दिया गया। इस मौके पर सहायक चुनाव अधिकारी प्रदीप कुमार, परीक्षा प्रभारी प्रोफेसर मनोज पांडेय, प्रॉक्टर डॉ. राजेश कुमार सिंह आदि थे। राधेहरि महाविद्यालय प्रशासन ने शुक्रवार को छात्रसंघ चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच के बाद वैध प्रत्याशियों की आमसभा महाविद्यालय परिसर में सुबह 11 बजे से बुलाई थी। इस आमसभा में विभिन्न पदों के प्रत्याशियों को छात्रों के सामने अपनी बात रखनी थी लेकिन आमसभा से दो प्रत्याशियों को छोड़कर अन्य सभी प्रत्याशी नदारद रहे। काशीपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. डॉ. महीपाल सिंह ने बताया कि आमसभा में संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी अभिषेक शर्मा और मो. फैजान ही पहुंचे थे। आमसभा की अनदेखी दुर्भाग्यपूर्ण है।
पीजी कॉलेज बाजपुर के छात्रसंघ के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. बृजेश जोशी ने बताया कि आमसभा में अध्यक्ष पद से एक मात्र प्रत्याशी हरीश सिंह ही पहुंचे जबकि विद्यालय प्रशासन की ओर से आमसभा के लिए पूरी तैयारी की गई थी। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी मौजूद रहा। छात्र संघ चुनाव प्रक्रिया के तहत आम सभा के लिए शुक्रवार को कॉलेज मैदान में मंच समेत तैयारी की गई थी। काफी इंतजार के बाद एनएसयूआई से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हरीश ही पहुंचे। आम सभा में कोई सुनने वाला तक नहीं पहुंचा। इसलिए आम सभा को स्थगित कर दिया गया। बताया कि शनिवार को मतदान के दौरान कोविड के नियमोें का पूरा पालन किया जाएगा। मतदान के दौरान मोबाइल फोन प्रतिबंधित रहेगा। एचएनबी पीजी कॉलेज खटीमा के छात्रसंघ चुनाव प्रभारी डीके चंदोला ने बताया कि प्रत्याशियों के न पहुंचने पर आम सभा स्थगित कर दी गई। शनिवार को होने वाले चुनाव को लेकर तैयारी पूरी तैयारी कर ली गई है।
राधेहरि महाविद्यालय में दस कमरों में मतदान करेंगे 5,731 मतदाता
काशीपुर। राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के 10 पदों के लिए शनिवार सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान होगा। इस दौरान 3,544 छात्राएं और 2,187 छात्र मतदाता 20 दावेदारों के भाग्य का फैसला करेंगे। दोपहर तीन बजे से ऑडिटोरियम की दूसरी मंजिल में मतगणना होगी। मतगणना के तुरंत बाद परिणामों की घोषणा कर विजयी प्रत्याशियों को शपथ दिलाई जाएगी। राधेहरि महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए महाविद्यालय, पुलिस प्रशासन ने सभी व्यवस्था पूरी कर ली है। महाविद्यालय के मुख्य गेट से लेकर मतदान कक्ष और मतगणना स्थल तक पुलिस की पैनी नजर रहेगी। छात्रसंघ चुनाव के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. डॉ. महीपाल सिंह ने बताया कि कॉलेज में कुल 5,731 छात्र-छात्रा मतदाता हैं। इनमें 3,544 छात्राएं और 2,187 छात्र मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि छात्रसंघ चुनाव मतदान के लिए दस बूथ बनाए गए हैं। इनमें से पीजी ब्लॉक में छह बूथ छात्रा मतदाताओं के लिए और मुख्य भवन में चार बूथ छात्र मतदाताओं के लिए बनाए गए हैं। महाविद्यालय के मुख्य गेट पर बेरिकेडिंग कर दी गई है। मतदान करने के लिए छात्र-छात्रा को परिचय पत्र और फीस रसीद दोनों दिखाने होंगे। इन दोनों प्रपत्रों के बिना प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। मतदान के लिए महाविद्यालय के 50 प्रोफेसर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है जबकि मुख्य गेट पर 14 प्रोफेसर पुलिस बल के साथ छात्र-छात्राओं के परिचय पत्र और फीस रसीद चेक करेंगे। पीजी ब्लॉक में मतदान व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रो. आशा राणा को और मुख्य भवन में व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रो. डॉ. एके मौर्य को सौंपी गई है जबकि प्रो. मुकेश जोशी आंतरिक पर्यवेक्षक होंगे।
मोबाइल और हथियार ले जाना होगा प्रतिबंधित
काशीपुर। महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. डॉ. महीपाल सिंह ने बताया कि मतदान से लेकर मतगणना समाप्ति तक महाविद्यालय कैंपस में मोबाइल, पेजर, हथियार या अन्य कोई संपर्क यंत्र ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। प्रतिबंधित वस्तु लाने या कैंपस में हंगामा करने वालों को पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया जाएगा।
राधेहरि पीजी कॉलेज में अध्यक्ष पद पर होगी कांटे की टक्कर
काशीपुर। राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के परिणाम दिलचस्प रहने की उम्मीद है क्योंकि चुनाव मैदान में अभाविप प्रत्याशी समेत तीन दावेदार चुनाव मैदान में हैं। माना जा रहा है कि अध्यक्ष पद पर दो अन्य दावेदारों का मुख्य मुकाबला अभाविप प्रत्याशी से होगा। राधेहरि महाविद्यालय में बीते दो-तीन दिन से अध्यक्ष पद पर दो दावेदारों के बीच भारी खींचतान चल रही थी लेकिन बृहस्पतिवार को नाम वापसी के बाद अध्यक्ष पद पर दावेदारों की स्थिति साफ हो गई है। अब चुनाव मैदान में अभाविप के सूर्यम श्रीवास्तव के अलावा दो निर्दलीय गुरकीरत सिंह भुल्लर और किदार्थ सिंह सिद्धू चुनाव मैदान में हैं जबकि पहले इस पद के लिए फैजुल रहमान का नाम भी सामने आ रहा था। तीनों दावेदार चुनाव प्रचार में जुटे थे। पिछले दिनों अभाविप और एक निर्दलीय दावेदार के बीच किसी बात को लेकर हुई खींचतान के बीच फैजुल रहमान ने अपने कदम पीछे खींच लिए और सचिव पद पर नामांकन पत्र जमा करके सभी को चौका दिया। अध्यक्ष पद नामांकन पत्र बिक्री के दिन किदार्थ के पर्चा खरीदने से छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद का मुकाबला दिलचस्प हो गया। हालांकि सबसे अधिक पांच दावेदारी सचिव पद के लिए हुई है। संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि, कला संकाय प्रतिनिधि पदों पर प्रत्याशियों का सीधा मुकाबला है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments