Sunday, April 20, 2025
Homeउत्तराखण्डरकम दोगुनी करने का झांसा देकर छह लाख की ठगी

रकम दोगुनी करने का झांसा देकर छह लाख की ठगी

काशीपुर। एक व्यक्ति ने फाइनेंस कंपनी के डायरेक्टर समेत दो लोगों पर तीन साल की अवधि में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर छह लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम धीमरखेड़ा निवासी लाखन सिंह ने न्यायालय में प्रार्थनापत्र देकर कहा कि उसके भांजे ग्राम महेशपुरखेम, थाना भगतपुर (मुरादाबाद) निवासी तेजपाल सिंह ने अपने गांव में रहने वाले गुरुदेव सिंह से उसे मिलवाया। उसकी गुरुदेव से अच्छी पहचान हो गई। गुरुदेव ने उसे बताया कि वह फाइनेंस कंपनी माई एंपरर इंडिया का डायरेक्टर हैं। कंपनी में पैसा निवेश करने पर तीन साल में रकम दोगुनी हो जाती है। उसने 12 जुलाई 2019 को पांच लाख रुपये और 27 अगस्त 2019 को अपने बेटे राहुल के नाम से एक लाख रुपये निवेश कर दिए। उन्होंने कहा कि कुछ महीनों से टांडा उज्जैन स्थित गुरुदेव सिंह की कंपनी का कार्यालय बंद चल रहा है।
उसने गुरुदेव से संपर्क किया तो उसने बताया कि उसके साथ कंपनी को चलाने वाले लोग भाग गए हैं। उसने 29 दिसंबर 2020 को प्रथमा बैंक शाखा महेशपुर खेम (मुरादाबाद) का छह लाख रुपये का चेक दिया। भुगतान के लिए लगाने पर यह चेक बाउंस हो गया। इस चेक का एमआईसीआर कोड फर्जी होना पाया गया। संपर्क करने पर गुरुदेव ने रकम देने से साफ इनकार कर दिया। प्रार्थनापत्र पर सुनवाई कर कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए। शनिवार को पुलिस ने आरोपी गुरुदेव और तेजपाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments