देहरादून। डालनवाला कोतवाली पुलिस ने बाहरी लोगों के सत्यापन का अभियान चलाते हुए 63 मकान मालिकों का 5.81 लाख रुपये चालान किया गया। गुरुवार को डालनवाला और राजपुर पुलिस ने इन्दर रोड, चन्दर रोड, नई बस्ती व संजय कालोनी में सत्यापन की कार्यवाही की। पुलिस ने 310 मकानों का सत्यापन किया। जिसमें 63 मकान मालिकों ने अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया हुआ था। पुलिस टीम में सीओ डालनवाला जूही मनराल, इंस्पेक्टर डालनवाला नन्द किशोर भट्ट, एसओ राजपुर मोहन सिंह, एसएसआई महादेव उनियाल, उपनिरीक्षक महावीर सिंह, रतन सिंह बिष्ट, अनीता बिष्ट, रश्मि रानी, सरिता बिष्ट के अलावा एक प्लाटून पीएसी शामिल रही।
63 मकान मालिकों का चालान, वसूले 5.81 लाख
RELATED ARTICLES