हल्द्वानी। नगर निगम ने शहरी विकास विभाग को 65.39 करोड़ का प्रस्ताव प्रस्ताव भेजा है। इन प्रस्तावों को शहरी अवस्थापना निधि से बजट देने की मांग की गई है। इन प्रस्तावों में टनकुपर रोड पर नगर निगम 466 लाख से मल्टीलेवल पार्किंग बनाएगा। इसके साथ ही वर्कशॉप लाइन में वैंडिंग जोन और ब्यूटीफिकेशन का काम किया जाएगा। इस पर 496 लाख रुपये खर्च आएगा। इसके अलावा कई सड़कों के लिए बजट भी मांगा है। मेयर जोगेंद्र रौतेला बीते दिनों देहरादून में शहरी विकास मंत्री और शहरी विकास सचिव से मिले थे। उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में सड़कों की माली हालत सहित कई विकास कार्य के लिए अवस्थापना निधि से बजट देने की मांग की थी। शहरी विकास विभाग ने नगर निगम हल्द्वानी से प्रस्ताव मांगे थे। नगर निगम ने प्रस्ताव भेज दिए हैं।
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि शहरी विकास विभाग से कई विकास कार्य और सड़कों के लिए 65.39 करोड़ रुपये मांगा है। जो प्रस्ताव भेजे गए हैं उनमें शीशमहल रामलीला मैदान में हॉल के लिए 170 लाख, टनकपुर रोड में मल्टी लेवल पार्किंग के लिए 466 लाख, वर्कशॉप लाइन का सौंदर्यीकरण और वैंडर जोन बनाने के लिए 496 लाख, ओपन जिम और चिल्ड्रन पार्क के लिए 498 लाख , तिकोनिया में घंटाघर बनाने के लिए 181 लाख आदि के लिए बजट मांगा गया है। कहा कि इन सभी विकास कार्य के लिए मार्च में बजट मिलने का अनुमान है।