Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डठगों ने नया क्रेडिट कार्ड देने के नाम पर खाते से उड़ाए...

ठगों ने नया क्रेडिट कार्ड देने के नाम पर खाते से उड़ाए 70,000

रुद्रपुर। साइबर ठगों ने एक युवक को नया क्रेडिट देने के नाम पर उसके खाते से 70,908 रुपये उड़ा दिए। ठगों ने युवक से उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड और मोबाइल में आया ओटीपी नंबर मांगा। इसके बाद उसके खाते से रुपये उड़ गए। साइबर क्राइम पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव डोबा चौहना (बागेश्वर) निवासी जगदीश सिंह ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि 16 जनवरी को उसके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को एक बैंक का अधिकारी बताकर जगदीश के पुराने क्रेडिट कार्ड को बंद कर नया देने की बात की। इस पर वह राजी हो गया और बैंक अधिकारी के पूछने पर उसने अपना आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर और मोबाइल फोन में आया ओटीपी उसे बता दिया। कुछ देर बाद जगदीश के खाते से 70,908 रुपये उड़ गए।
दिनेशपुर निवासी अजय सिकदर ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि पिछले वर्ष 26 दिसंबर को उसने एक लोन एप का ऑनलाइन विज्ञापन देखा और वहां दिए गए नंबर पर लोन लेने के लिए कॉल की। लोन देने वाले लोगों ने फोन पर अजय से उसके आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित बैंक डिटेल का विवरण लिया। 11 जनवरी को अजय के पास फिर एक दूसरी लोन देने वाली कंपनी का फोन आया और उसने भी अजय से उसकी आईडी का सारा विवरण लिया। इसके बाद लोन देने वाली दोनों कंपनियों के लोगों ने अजय से फाइल चार्ज, जीएसटी चार्ज और एनओसी चार्ज के नाम पर 4,58,000 रुपये ले लिए। अजय को अब तक कोई लोन नहीं मिल सका। जिन मोबाइल नंबर से अजय के पास कॉल आई अब वह भी बंद जा रहे हैं। साइबर क्राइम थाना एसएचओ ललित मोहन जोशी ने कहा कि दोनों मामलों में केस दर्ज कर पीड़ितों को रुपये वापस कराने का प्रयास किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments