रुद्रपुर। भमरौला गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य की सीट पर 1412 मतदाताओं में से 76.63 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। 330 लोगों ने मतदान नहीं किया। सोमवार को भमरौला गांव के तीन बूथों पर महिला आरक्षित क्षेत्र पंचायत सदस्य सीट के उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ। गांव में 690 महिला व 722 पुरुष मतदाताओं की संख्या है। बीडीओ व निर्वाचन अधिकारी गंगा गिरी गोस्वामी ने बताया कि शाम पांच बजे तक 502 महिलाओं व 580 पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया। उन्होंने बताया कि 29 जून को मतगणना होगी।
ग्रामसभा रफीनगर में 70 प्रतिशत हुआ मतदान
गूलरभोज। त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन में ग्राम सभा रफीनगर में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारी शेखर जोशी ने बताया कि सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ। ग्रामसभा में कुल 1108 मतदाता हैं। इनमें से शाम पांच बजे तक 773 मतदाताओं ने मतदान किया। ग्राम सभा में कुल 69.7 प्रतिशत मतदान हुआ। बताया कि उप निर्वाचन में ग्राम सभा के दो प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला है। मतदान स्थल पर दो बूथ बनाए गए, जिसमें कमरा नंबर एक में शाम पांच बजे तक 406 व कमरा नंबर दो में 367 लोगों ने मतदान किया। ब्यूरो
ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्य पद के लिए उप चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न
बाजपुर। गांव नरखेड़ा में ग्राम प्रधान और गांव बेरिया दौलत में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुए। गांव नरखेड़ा में प्रधान पद पर 85.97 फीसदी और बेरिया दौलत में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए हुए उप चुनाव 60.27 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस रही। एसडीएम राकेश तिवारी, तहसीलदार यूसुफ अली, बीडीओ सुरेश चंद्र पंत, कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने दोनों गांवों में बने बूथों का निरीक्षण किया।
खटीमा : चार ग्राम पंचायतों में प्रधानों के लिए हुआ मतदान
खटीमा। ब्लॉक के चार ग्राम पंचायतों में सोमवार को हुए मतदान में 9038 मतदाताओं में से 6138 लोगों (67.91 प्रतिशत) ने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव अधिकारी व बीडीओ असित आनंद ने बताया कि ग्राम पंचायत पुरनापुर के तीन, सरपुड़ा के पांच, बगुलिया के दो और खालीमहुवट के तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। चुनाव परिणाम 29 जून को मतगणना के बाद आएगा।
सितारगंज में चार प्रधानों, एक बीडीसी सदस्य के लिए हुआ चुनाव
सितारगंज। ब्लॉक के चार रिक्त ग्राम प्रधानों व एक बीडीसी सदस्य के लिए सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। कुल 71.42 प्रतिशत मतदान हुआ। शक्तिफार्म के प्राथमिक विद्यालय सुरेंद्रनगर में सबसे अधिक 87.96 प्रतिशत मतदान रहा। चार ग्राम प्रधान सीट में 18 प्रत्याशियों व एक बीडीसी सीट में दो प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया। सितारगंज के कुंवरपुर, सिसैया, सुरेंद्रनगर, बैकुण्ठपुर में रिक्त प्रधान सीटों के लिए सोमवार को मतदान हुआ। सुबह आठ बजे 30 बूथों में मतदान शुरू हुआ। बसगर महिला बीडीसी सीट पर दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। चार ग्राम प्रधान व एक बीडीसी सीट पर कुल 12,147 मतदाता थे। इसमें से 8918 मतदाताओं ने मतदान किया। तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी व कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने बूथों का निरीक्षण किया। एबीडीओ कुंवर सावंत ने बताया कि देर शाम तक मतपेटियां स्ट्रांग रूम में जमा कर दी गईं। बुधवार को मतगणना होगी। संवाद
भमरौला गांव में 76.63 प्रतिशत पड़े वोट
RELATED ARTICLES