हल्द्वानी। काठगोदाम पुलिस की ओर से यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। शनिवार रात पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान अलग-अलग मामलों में 83 लोगों के चालान काटकर 40 हजार रुपये समायोजन शुल्क वसूला। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि इनमें से 79 लोगों के नकद, जबकि दो के कोर्ट चालान किए। इस दौरान एक बाइक सीज की गई। बताया कि पुलिस ऐक्ट में तीन चालान कर 750 रुपये जुर्माना वसूला गया।