अल्मोड़ा/रानीखेत। उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा के दूसरे दिन हाईस्कूल के हिंदी प्रश्न पत्र की परीक्षा हुई। इसमें पढ़े हुए सवाल आने से परीक्षार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। जिले में 118 परीक्षा केंद्रों में 8,601 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। बोर्ड परीक्षा नियंत्रण कक्ष प्रभारी जनार्दन तिवारी ने बताया कि हाईस्कूल संस्थागत हिंदी में कुल 8,648 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 8,516 ने परीक्षा दी जबकि 132 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। व्यक्तिगत वर्ग में 93 पंजीकृत परीक्षार्थियों के सापेक्ष 85 ने परीक्षा दी जबकि आठ अनुपस्थित रहे। परीक्षा सुबह 10 से एक बजे तक हुई। मुख्य शिक्षाधिकारी हेमलता भट्ट के नेतृत्व में गठित सचल दल ने अटल उत्कृष्ट जीआईसी सोमेश्वर, जीजीआईसी सोमेश्वर, जीआईसी मनान, हवालबाग, दड़मिया का निरीक्षण किया। जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा अत्रेय सयाना के नेतृत्व में सचल दल ने जीआईसी सत्यों, जसकोट, जीजीआईसी जलना का निरीक्षण किया। सीईओ हेमलता ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। रानीखेत के शिक्षक मनमोहन देव ने कहा कि बच्चों ने परीक्षाओं के लिए अच्छी मेहनत की है।
परीक्षार्थी बोले
हिंदी प्रश्नपत्र के साथ बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हुई। पहला पेपर अच्छा गया है। परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक मिलने की उम्मीद है। अब अन्य पेपरों की तैयारी करुंगा। – आयुष रौतेला, अल्मोड़ा।
प्रश्न पत्र में सभी सवालों के सटीक उत्तर लिखे है। हिंदी में मुझे 90 फीसदी अंक मिलने की आशा है। अन्य विषयों में भी तैयारी अच्छी है। अब अगले पेपर का इंतजार है। – सुमित बिष्ट, अल्मोड़ा।
पहला पेपर अच्छा गया है। सभी सवालों के जवाब दिए हैं। अब गणित, अंग्रेजी विषयों के प्रश्नपत्र की तैयारी करनी है। खास कर गणित पर ज्यादा ध्यान दे रहा हूं। – मुकेश अधिकारी, अल्मोड़ा।
पेपर हाथ में मिलते ही खुशी हुई कि अधिकतर सवाल पढ़े हुए आए। अब अन्य विषयों पर ध्यान केंद्रित करूंगा। खास कर गणित और विज्ञान के पेपर की चिंता बनी है। – योगेश बिष्ट, अल्मोड़ा।
हिंदी का पेपर अच्छा रहा। बोर्ड परीक्षा को लेकर साल भर तैयारी की थी। प्रश्नपत्र में आए सवाल सरल थे। अच्छे अंक आने की पूरी उम्मीद है। – सुनील सिंह, बागेश्वर।
पहली बार बोर्ड परीक्षा को लेकर हल्की घबराहट थी। पेपर को देखते ही सारी परेशानी दूर हो गई। प्रश्नपत्र में आसान सवाल आए थे। – निधि हरड़िया, बागेश्वर।
परीक्षा के लिए पूरे साल कड़ी मेहनत की है। प्रश्नपत्र अच्छा आया था, सभी सवालों के जबाव लिखने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। उम्मीद है अंक भी अच्छे मिलेंगे। – मोना कपकोट।
पहले दिन हिंदी का प्रश्नपत्र था। अधिकतर सवाल तैयारी में से ही आए थे। पेपर अच्छा गया है। हिंदी में अच्छे अंक आने की उम्मीद है। बोर्ड की पहली परीक्षा देने का अनुभव अच्छा रहा। – रूपा राणा, रानीखेत।
बोर्ड परीक्षा के पहले दिन हिंदी का प्रश्न पत्र बेहद अच्छा गया है। इसके लिए देर रात तक पढ़ाई की और सुबह भी जल्दी उठ गया था। अच्छे प्रतिशत अंकों की उम्मीद है। – गौरव कुमार, रानीखेत।
बागेश्वर में 3,912 परीक्षार्थियों ने दी बोर्ड परीक्षा
बागेश्वर। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में शुक्रवार को जिले के सभी 51 परीक्षा केंद्रों में 3,912 विद्यार्थियों ने हिंदी की परीक्षा दी। सभी केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराई गई। हिंदी का पेपर सरल आने से विद्यार्थियों के चेहरों पर मुस्कान दिखी। हाईस्कूल हिंदी की परीक्षा के लिए 4,004 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 92 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। सीईओ गजेंद्र सिंह सौन ने इंटर कॉलेज बनलेख, दोफाड़, सनेती का निरीक्षण किया। सीईओ सौन ने बताया कि परीक्षा में नकल को रोकने और शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेट और उड़नदस्ता लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। परीक्षा केंद्रों में पुलिस की ओर से भी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।
अल्मोड़ा के 118 केंद्रों पर 8,601 ने दी हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा
RELATED ARTICLES