देहरादून। नगर निगम के शिवाजी मार्ग से पार्षद विशाल कुमार ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि कार्यालय में वरिष्ठ नागरिकों के बैठने का उचित इंतजाम नहीं है। धूप और बारिश में उन्हें बाहर खड़ा रहना पड़ता है। पार्षद ने विभागीय अधिकारियों पर लोगों को बार-बार कार्यालय के चक्कर कटवाने का आरोप लगाया है। उन्होंने जानकारी दी कि हाल ही वह वार्ड के एक वरिष्ठ नागरिक के साथ पेंशन से जुड़े काम को लेकर जिला समाज कल्याण कार्यालय गए थे। उस दौरान एक वरिष्ठ नागरिक के पेंशन के दस्तावेजों को लेकर अधिकारी से उनकी बहस हो गई। इसके बाद काफी देर तक अधिकारियों ने काम ठप कर दिया। पार्षद ने मांग की है कि कार्यालय के बाहर लोगों के बैठने के उचित इंतजाम करने के साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे कि वह कार्यालय आने वाले लोगों के साथ ठीक से पेश आएं।
जिला समाज कल्याण कार्यालय में व्यवस्थाएं दुरुस्त हों
RELATED ARTICLES