रुद्रपुर। रुद्रपुर-हल्द्वानी मार्ग के बीच टांडा रेलवे फाटक शनिवार को करीब आधे घंटे तक बंद रहा। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेलवे फाटक को खुलवाकर यातायात सुचारु कराया। इस दौरान पर्यटकों के साथ ही यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं इस संबंध में एसएसपी ने रेलवे के एसएसई को बुलाकर जानकारी ली।
रेलवे विभाग ने ट्रैक में मेंटेनेंस का काम करने के लिए टांडा रेलवे फाटक को शनिवार दोपहर करीब दो बजे करीब आधे घंटे के लिए बंद कर दिया। इससे हल्द्वानी मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई। गर्मी के बीच जाम लगने से वाहन चालकों और यात्रियों को काफी दिक्कतें हुईं। सूचना पर पंतनगर थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेलवे फाटक को खुलवाया।
थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह डांगी ने कहा कि ट्रैक पर पत्थर होने के कारण गाड़ियां फिसल रहीं थीं जिस कारण रेलवे पत्थरों को हटवाने के लिए बगैर सूचना के फाटक को आधा घंटा बंद कर दिया था। इस कारण लंबा जाम लग गया और नैनीताल जाने वाले सैलानियों के साथ ही यात्रियों को परेशान होना पड़ा।
एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी का कहना है कि रेलवे ने बिना किसी सूचना के आधे घंटे से अधिक समय तक फाटक को बंद कर दिया। इससे यात्रियों और नैनीताल जाने वाले पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध रेलवे को नोटिस देंगे जवाब मांगा जाएगा।
आधे घंटे बंद रहा रेलवे फाटक, हल्द्वानी मार्ग पर लगा जाम
RELATED ARTICLES