23 लाख भुगतान करने के बाद भी ठेकेदार ने मकान का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया। पुलिसकर्मी की शिकायत पर नेहरू कॉलोनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हरिद्वार एएसपी कार्यालय में तैैनात विमल सिंह रावत ने नेहरू कॉलोनी थाने में शिकायत देकर बताया कि मोथरोवाला विष्णुपुरम में मकान बनाने के लिए उनका सामग्री सहित 1150 रुपये प्रति वर्गफीट, प्रथम तल पर 1030 रुपये प्रति वर्गफीट के हिसाब से बनियावाला निवासी ठेकेदार दीपक नेगी से अनुबंध हुआ था। अनुबंध में निर्माण कार्य करने की अवधि छह से आठ माह थी। निर्धारित समयावधि के बाद भी जब ठेकेदार ने कार्य नहीं किया तो उन्होंने कार्य खत्म करने के लिए कहा।
ठेकेदार ने धीरे-धीरे कार्य करना शुरू किया और बार-बार पैसों की मांग करने लगा। चूंकि उन्होंने अनुबंध और कार्य से ज्यादा पैसे दे दिए थे तो मना कर दिया। इसके बाद ठेकेदार ने विश्वास दिलाया कि तीन लाख रुपये देने पर वह कार्य पूरा कर देगा। इसके बाद उन्होंने दो गवाहों के सामने ठेकेदार को तीन लाख रुपये का चेक दे दिया, लेकिन ठेकेदार ने अभी तक कार्य पूरा नहीं किया है। इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान ने बताया कि शिकायत के बाद आरोपी ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
23 लाख देने पर मकान का काम अधूरा, ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES