रुद्रपुर। सुबह के समय टेंट हाउस में आग लगने से वहां पर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंचकर आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
भूतबंगला निवासी दिलशाद का घर के नजदीक टेंट हाउस है। टेंट हाउस के पीछे ही टेंट का गोदाम भी है। शनिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे टेंट हाउस में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि टेंट हाउस के पीछे गोदाम में पहुंच गई। गोदाम के ऊपर रह रहे मकान मालिक ने दिलशाद को फोन कर बताया। दिलशाद ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। अग्निशमन दरोगा डीके पलड़िया टीम के साथ गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे।
पलड़िया ने बताया कि आग की लपटें गोदाम के बाहर निकल रहीं थीं लेकिन आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। टेंट हाउस मालिक दिलशाद ने बताया कि अभी हाल ही में उन्होंने सात लाख रुपये का सामान खरीद कर टेंट हाउस में भरा था जो जलकर राख हो गया। टेंट के रजाई, गद्दे, पर्दे, पंखे, ड्रम के अलावा और भी सामान था।
टेंट हाउस में आग लगने से जलकर राख हुआ सामान
RELATED ARTICLES