Friday, November 29, 2024
Homeउत्तराखण्डअग्निपथ योजना से देश की सेना और ज्यादा शक्तिशाली होगी: राज्यपाल

अग्निपथ योजना से देश की सेना और ज्यादा शक्तिशाली होगी: राज्यपाल

नैनीताल। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) का कहना है कि अग्निपथ योजना से देश की सेना और ज्यादा शक्तिशाली होने वाली है। उन्होंने कहा कि 75 फीसदी अग्निवीर चार वर्ष में अपने राष्ट्र की सेवा करने के बाद समाज में जाएंगे तो वह अनुशासित और सभ्य समाज बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि अग्निपथ योजना के आने से उत्तराखंड के युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने रक्षा एवं गृह मंत्रालय समेत कई राज्यों की ओर से अग्निवीरों को आरक्षण देने के निर्णय की सराहना की। उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास है कि भविष्य में अन्य सरकारी और निजी क्षेत्र भी अग्निवीरों को प्रोत्साहन देने के लिए आगे आएंगे।
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने अग्निपथ योजना को देश की सुरक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि निश्चित रूप से अग्निपथ योजना राष्ट्रीय निर्माण एवं राष्ट्रीय सुरक्षा में अपना अहम योगदान निभाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना से भारतीय सेना में नौजवानों की संख्या अधिक होगी। भारतीय सेना में नौजवानों के आने से सेना के अंदर कौशल एवं आधुनिकता का और अधिक विकास होगा। उन्होंने सेना की सेवा को राष्ट्र समाज एवं जनहित की सेवा बताया। राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा एवं राष्ट्र निर्माण के लिए अग्निपथ योजना महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 1977 में जब मैं सेना में आया था, तब सेना के सामने एज प्रोफाइलिंग सही करने और जवानों में कौशल एवं तकनीक बढ़ाने जैसी कई चुनौतियां थीं, अग्निपथ योजना से यह समस्याएं निश्चित ही हल होंगी। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना से सेना में आधुनिकता के साथ कई बदलाव देखने को मिलेंगे। ग्राष्मकालीन प्रवास के बाद राज्यपाल देहरादून रवाना
अधिकारियों को दीर्घकालिक विकास योजनाएं बनाने के दिए निर्देश
नैनीताल। प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) रविवार को ग्रीष्मकालीन प्रवास के बाद देहरादून के लिए रवाना हो गए। इससे पूर्व राज्यपाल से राजभवन में कुमाऊं मंडल के प्रशासनिक अधिकारियों ने मुलाकात कर कुमाऊं मंडल के विकास पर चर्चा की। अधिकारियों ने कहा कि राज्यपाल ने नैनीताल में पर्यटकों की संख्या के अनुरूप अवस्थापना सुविधाओं, पार्किंग, रोड कनेक्टिविटी, नैनीझील की सफ.ाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बताई। राज्यपाल ने कुमाऊं आयुक्त और डीआईजी को विकास की दीर्घकालिक योजनाएं बनाने को कहा। डीएम और एसएसपी को योजनाओं पर तत्काल कार्य करने के निर्देश दिए। मल्टी लेवल और टनल पार्किंग की संभावनाओं पर भी विचार करने को कहा। नशा और बुरी आदतों को रोकने के लिए अधिकारी ठोस कदम उठाएं। नगर के सौंदर्यीकरण कार्य की सराहना करते हुए उन्होंने अन्य स्थानों पर भी इस तरह के कार्यों को बढ़ावा देने को कहा। इस दौरान राज्यपाल के सचिव रंजीत सिन्हा, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, डीआईजी कुमाऊं रेंज डॉ. निलेश आंनद भरणे, डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भट्ट, सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments