Sunday, September 14, 2025
Homeउत्तराखण्डडेंगू के बचाव के लिए जिले में कराएं कीटनाशक फॉगिंग

डेंगू के बचाव के लिए जिले में कराएं कीटनाशक फॉगिंग

रुद्रपुर। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने कलक्ट्रेट सभागार में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से डेंगू से बचाव व तैयारियों के संबंध में जिले के उपजिलाधिकारियों, सीएमएस, पीएमएस के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत को निर्देश दिए कि डेंगू की रोकथाम के लिए क्षेत्र में निरंतर कीटनाशक का छिड़काव और फॉगिंग कराएं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।
डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में कहीं भी पानी का जमाव न हो। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जुलाई से स्कूल खुल रहे है, इसलिए बच्चों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक करें व फुल बाजू के शर्ट पहनकर स्कूल आने का निर्देश दें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पतालों में डेंगू वार्ड स्थापित कर लें।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनिता चुफाल रतूड़ी ने बताया कि आशा कर्मी बुखार आदि से पीड़ित लोगों का डोर टू डोर सर्वे कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कूलर का पानी निरंतर बदलते रहें क्योंकि अधिक दिन तक स्थिर पानी में डेंगू का मच्छर पनपने का खतरा अधिक रहता है। उन्होंने बताया कि सभी चिकित्सालयों में डेंगू वार्ड स्थापित किए गए हैं। इस दौरान एसीएमओ डॉ. हरेन्द्र मलिक, पीएमएस डॉ. डीएस पंचपाल, जिला शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार आर्य, एचएम डॉ. अजयवीर सिंह सहित वीसी के माध्यम से सभी उपजिलाधिकारी, सीएमएस व पीएमएस उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments