Sunday, September 14, 2025
Homeउत्तराखण्डबारिश से कई दुकानों, घ्ररों में घुसा पानी

बारिश से कई दुकानों, घ्ररों में घुसा पानी

भीमताल/भवाली/गरमपानी (नैनीताल)। सोमवार तड़के हुई मूसलाधार बारिश से भीमताल, भवाली और गरमपानी इलाके में कई घरों, दुकानों में मलबा घुस गया। गोशाला में मलबा घुसने से एक मवेशी की मौत हो गई। भवाली में तीन लोग बाल-बाल बच गए। गरमपानी में शिप्रा नदी के उफनाने से घंटों खनन वाहन फंसे रहे। गरमपानी क्षेत्र में दो अस्थायी पुल बह गए। विधायक और अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। सुबह चार बजे तेज बारिश से खुटानी बरसाती नाले के उफान पर आने से ब्लॉक रोड पर छह दुकानों में मलबा घुस गया। ब्लॉक रोड निवासी तारा बर्गली, मोहन सिंह, दीवान सिंह, पूरन जोशी, मदन बिष्ट, नंदन सिंह की दुकानों और घरों में मलबा और पानी जमा हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन, मुख्यमंत्री और विधायक को समस्या से अवगत कराते आ रहे हैं, फिर भी समस्या का स्थायी नहीं हो रहा है। बाईपास मार्ग पर जीवन लाल, कुंदन लाल और विशनलाल के मकानों में मलबा भर गया। उनके मकान के अंदर रखा सामान खराब हो गया। सभासद दीपक कुमार ने स्थानीय लोगों की मदद से मलबा हटाने का प्रयास किया।
लोगों ने आरोप लगाया कि उन्होंने स्वयं जेसीबी चालक को दो हजार रुपये देकर ब्लॉक रोड से मलबा हटवाया। नगर पंचायत की जेसीबी से भी मलबे हटाया गया। लोगों ने घरों, दुकानों में मलबा घुसने के लिए सिडकुल, सिंचाई विभाग, नगर पंचायत, लोनिवि को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि सड़क और नालियों से पिछली आपदा में आए मलबे को नहीं हटाए जाने के कारण दोबारा दिक्कतें हो रही हैं। दोपहर बाद विधायक राम सिंह कैड़ा, सीडीओ डॉ. संदीप तिवारी, एसडीएम प्रतीक जैन के साथ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। कैड़ा ने ब्लॉक रोड और बाईपास में नालियों में जमे मलबे को लोनिवि, सिंचाई विभाग और सिडकुल के अधिकारियों को हटाने के निर्देश दिए। कैड़ा ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को फोन कर कहा कि क्षेत्र में बाहरी बिल्डर पहाड़ी का कटान कर मलबा सड़क किनारे, गधेरों में फेंक रहे हैं उन पर कार्रवाई की जाए। इस दौरान तहसीलदार नवाजिश खलीक, नगर पंचायत अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष मनोज भट्ट, ईओ गणेश सुयाल, प्रदीप पाठक, अनिल चनौतिया, पंकज उप्रेती आदि मौजूद रहे। सीडीओ ने कहा कि बारिश से जिन लोगों को नुकसान हुआ है। उन्हें मुआवजा दिलाया जाएगा।
इधर, भवाली के डोब-ल्वेशाल में मलबे में दबकर एक मवेशी की मौत हो गई। टमट्यूड़ा में एक घर में मलबा घुसने से आठ माह के बच्चे के साथ सोयी मां और और एक अन्य की जान बाल-बाल बची। राकेश ने तीनों को सकुशल बाहर निकाला। नगर के अन्य वार्डों में जगह-जगह घरों में पानी और मलबा घुसा है। रोशन के मकान की छत में भी मलबा जमा हुआ है। टमट्यूडा में धनी देवी के मकान के एक कमरे में सुबह चार बजे पीछे की दीवार के टूटने से मलबा घुस गया। श्यामखेत में दीवान राम, ललित आर्य, अनिल कुमार, शंकर लाल के मकान में मलबा घुस गया। श्यामखेत चाय बागान मोटर मार्ग की दीवार ढह जाने से शांति देवी, आशीष आर्य, रमेश आर्य के मकान खतरे में आए गए है। दुगई स्टेट वार्ड में भूकटाव से देव राम के मकान और हरसौली में संतोष आर्य के घर में मलबा घुस गया। पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने सभी स्थानों से मलबा हटवाने के लिए मजदूरों को लगाया है। एसडीएम प्रतीक जैन ने टमट्यूडा में आपदा ग्रस्त मकान के पीछे तत्काल सुरक्षा दीवार लगाने को पालिका को निर्देश दिए। उन्होंने जल्द नुकसान का मुआवजा दिलाने की बात कही। इस दौरान तहसीलदार जीएस जोशी, नीमा बिष्ट, प्रकाश आर्य, सुनील कुमार, शिवांशु जोशी आदि मौजूद रहे।
शिप्रा नदी में फंसे वाहन
गरमपानी (नैनीताल)। भवाली की तरफ हुई तेज बारिश के चलते गरमपानी क्षेत्र की शिप्रा नदी में पानी बढ़ने से खनन के लिए लगे डंपरों की कतार लग गई। जिससे डंपर चालक दो घंटे तक नदी में फंसे रहे। शिप्रा नदी पर डोबा और खैरना से मझेड़ा की तरफ गांवों को जाने वाले लकड़ी के दो अस्थायी पुल भी बह गए। शिप्रा नदी के बहाव में एक वाहन भी नदी में फंसा रहा। नदी का बहाव कम होने पर उसे पोकलैंड मशीन की मदद से बाहर निकाला गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments