खटीमा। हाथियों के झुंडों के एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आने से अफरा-तफरी मच गई। इससे करीब आधे घंटे राजमार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। वन कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर बमुश्किल हाथियों के झुंडों को राजमार्ग से जंगल की ओर खदेड़ कर यातायात सुचारु कराया।
रविवार रात चकरपुर-बनबसा के मध्य घने जंगल में अचानक हाथियों का झुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गया। इससे वहां गुजर रहे वाहनों चालकों में अफरातफरी मच गई। हाथियों के राजमार्ग पर आने से हाईवे के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। सूचना मिलने पर वन दरोगा प्रवेश सिंह राणा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जाम में फंसे वाहनों की रोशनी से बमुश्किल हाथियों के झुंडों को राजमार्ग से हटाकर जंगल की ओर खदेड़ा। इससे वाहन चालकों ने राहत की सांस ली।
हाथियों के राजमार्ग पर खड़े होने से करीब आधा घंटा जाम लग गया। इससे पूर्व भी हाथियों का झुंड वनखंडी महादेव शिव मंदिर परिसर सहित हाईवे पर आ चुका है। वन दरोगा प्रवेश राणा ने बताया कि हाथियों का झुंड किलपुरा रेंज के जंगलों से होकर हाईवे पार कर खटीमा रेंज के जंगलों से होकर नेपाल की ओर निकल गए। उन्होंने बताया कि गर्मी के चलते व जंगलों में नदी, नालों में पानी की कमी होने पर हाथियों का झुंड पानी की तलाश में यहां से गुजरते हुए नेपाल तक चला जाता है। राणा ने लोगों से जंगलों में अकेले न जाने एवं सतर्क रहने की अपील की। वहां वन बीट आरक्षी सतपाल सिंह, नवीन चंद आदि थे।
हाथियों का झुंडों राष्ट्रीय राजमार्ग पर आया, अफरा-तफरी मची
RELATED ARTICLES