खटीमा। सीनियर सिटीजन सोसायटी की बैठक में वक्ताओं ने विभिन्न सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी कार्यालयों में वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताई। लगातार मांग के बाद भी सरकारी विभाग वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से काउंटर की व्यवस्था नहीं कर रहे हैं।
नगर पालिका के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए विरेंद्र टंडन ने कहा कि छोटे-छोटे कार्यों के लिए सरकारी विभागों के चक्कर लगाने एवं कार्य के लिए कतारबद्ध रहना चिंताजनक है। वक्ताओं ने ऊर्जा निगम उत्तराखंड, जलसंस्थान सहित अन्य जन सरोकार वाले सरकारी विभागों में बुजुर्गों के लाइन में लगे रहने पर चिंता जताई। उन्होंने इसके समाधान के लिए प्रस्ताव पारित कर संबंधित विभागाधिकारियों को पत्र देकर अवगत कराने के लिए कहा। उन्होंने अस्पताल, डाकघर, बिजली घर, बैंक आदि में संपर्क करने को कहा। अंत में सदस्यता बढ़ाने, वार्षिक सम्मेलन संपन्न कराने पर चर्चा हुई। वहां वीएल गंगवार, आईडी कोटिया, नारायण सिंह ऐर, नरेश तिवारी, कैलाश जोशी, मदन सिंह राणा, वीसी जोशी, एमसी उपाध्याय, हंसा दत्त, डीसी तिवारी, जगदीश चंद्र भट्ट, ओपी राणा, राजेश सोहेल, छोटे लाल, रामस्नेही मिश्रा, दीवान सिंह राणा, अरुण पंवार, शेर सिंह, कृष्णा नेगी आदि थे।
वविष्ठ नागरिकों को कार्यालयों में सम्मान न मिलने पर जताई नाराजगी
RELATED ARTICLES