जवाहरनगर में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का बुधवार को मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला ने उद्घाटन किया। 46.16 लाख रुपये लागत वाले इस सेंटर में आवारा कुत्तों का बधियाकरण हो सकेगा। 2019 में मेयर ने इस सेंटर का शिलान्यास किया था। मेयर ने कहा कि शहर में बढ़ रही आवारा कुत्तों की तादात को रोकने में यह सेंटर काम आएगा। इस दौरान नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल भी मौजूद रहे।
हल्द्वानी में शुरू हुआ ऐनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर
RELATED ARTICLES