Thursday, November 13, 2025
Homeउत्तराखण्डरोटरी की ओर से आयोजित कार्यक्रम का एक जुलाई को सीएम धामी...

रोटरी की ओर से आयोजित कार्यक्रम का एक जुलाई को सीएम धामी करेंगे शुभारंभ

काशीपुर। सीएम पुष्कर सिंह धामी काशीपुर में रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर और रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कार्बेट की ओर से आयोजित कन्या श्री योजना के तहत छात्राओं को 2100 साइकिलों के वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ एक जुलाई को करेंगे।
बुधवार को रामनगर रोड स्थित एक होटल सभागार में क्लब के आगामी गवर्नर पवन अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब विश्व की दूसरी सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की समाजसेवी संस्था है। क्लब के 117 वर्ष के इतिहास में पहली बार कनाडा की जेनिफर लोन रोटरी की अंतरराष्ट्रीय महिला अध्यक्ष बन रही हैं। वह एक जुलाई को अपना कार्यभार ग्रहण करेंगी। वहीं उत्तराखंड व यूपी के 32 राजस्व जिलों के मंडल अध्यक्ष का पदभार एक जुलाई को पूर्व क्लब अध्यक्ष पवन अग्रवाल ग्रहण करेंगे। अग्रवाल ने बताया कि 19 शहरों में सरकारी स्कूल और विद्या भारती के कक्षा नौ से कक्षा 11 तक की चयनित निर्धन छात्राओं को साइकिलें बांटी जाएंगी। साइकिल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ सीएम धामी एक जुलाई को काशीपुर में अनन्या होटल में छात्राओं को सुबह 10 बजे साइकिल वितरण कर करेंगे। इसके बाद अक्तूबर में छात्राओं को शैक्षिक सहायता के लिए वृहद स्तर पर टैबलेट बांटे जाएंगे। कार्यक्रम में डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, देवेंद्र कुमार अग्रवाल, अनुराग सिंह, राज मेहरोत्रा, मनोज चौधरी, उदित अग्रवाल, राहुल पैगिया, तनु, राजीव खरबंदा आदि मौजूद रहे।
रोटरी मंडल में कहा कितनी साइकिल होंगी वितरित
पवन अग्रवाल ने बताया कि काशीपुर में 200, हल्द्वानी में 50, रामनगर में 20, रुद्रपुर में 34, कानपुर में 575, अलीगढ़ में 320, आगरा में 272, बरेली में 208, मथुरा में 181, झांसी में 84 समेत 19 शहरों में कुल 2100 साइकिलों का वितरण किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments