Thursday, November 13, 2025
Homeउत्तराखण्डतालाब से कटवाईं झाड़ियां, दीवारों का किया रंगारोगन

तालाब से कटवाईं झाड़ियां, दीवारों का किया रंगारोगन

रुद्रपुर। विकास भवन के सूखे पड़े, तालाब से झाड़ियां काटने के साथ ही तालाब की दीवारों का भी रंगारोगन कर दिया गया है। बारिश के चलते तालाब में वर्षा जल संचय हो रहा है, तालाब में बारिश का पानी भरने से भूजल स्तर भी बढ़ेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिलेभर में 76 अमृत सरोवर का निर्माण शुरू कर दिया गया है। लेकिन विकास भवन परिसर में ही वर्षों से बने मिनी तालाब की ओर अधिकारियों का ध्यान नहीं जा रहा था। तालाब में झाड़ियां उगने के साथ ही यह सूखा पड़ा था। ऐसे में आपके अपने अखबार अमर उजाला की ओर से 25 जून को ‘नया बनाने पर जोर, पुराना सूख गया’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने खबर का संज्ञान लेकर तालाबों में उगी बड़ी-बड़ी झाड़ियों को कटवाने के साथ ही तालाब की दीवारों पर में रंगारोगन भी करा दिया है। बारिश होने के चलते तालाब में पानी भी भरने लगा है। उम्मीद है कि मानसून सीजन में तालाब पूरा भर जाएगा। उत्तराखंड ग्राम्य विकास संस्थान के संयुक्त निदेशक हिमांशु जोशी ने कहा कि अमर उजाला की खबर का संज्ञान लेकर तालाब को चकाचक बना दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments