Friday, November 14, 2025
Homeउत्तराखण्डटोंसब्रिज स्कूल ने जीती स्विमिंग प्रतियोगिता

टोंसब्रिज स्कूल ने जीती स्विमिंग प्रतियोगिता

देहरादून। टोंस ब्रिज स्कूल ने समर कैंप के दौरान आयोजित पहली ओपर स्वीमिंग प्रतियोगिता की ओवरऑल ट्रॉफी जीत ली। यति स्केट्स के सहयोग से हुई प्रतियोगिता में ब्राइटलैंड्स, सीजेएम, श्री राम सेंटेनियल, ग्राफिक एरा, यूपीईएस, डीपीएस, समर वैली, एशियन स्कूल, पेस्टलवीड, न्यू दून ब्लॉसम, जीआरडी के प्रतिभागियों ने बैकस्ट्रोक, फ्रीस्टाइल, बटरफ्लाई, मेडले, रिले रेस में हिस्सा लिया। फ्रीस्टाइल में सब जूनियर गर्ल्स में यशस्वी, बालक वर्ग में तनुश खेलिया, जूनियर ग्रुप बालिका में ईशा, बालक वर्ग में दर्पण, सीनियर बालिका में मेधा, बालक वर्ग में भावस्वत, सीनियर महिला वर्ग में अदिति रुपेन, पुरुष वर्ग में उज्जवल यादव, बैकस्ट्रोक स्पर्धा के जूनियर बालिका में सौम्य, बालक वर्ग में प्रांजल, सीनियर बालिका वर्ग में अपर्णा रावत, बालिक वर्ग में भाववत, सीनियर महिला वर्ग में नाम्या, पुरूष वर्ग में सक्षम, ब्रेस्टस्ट्रोक जूनियर बालिका में अर्णा रावत, बालक वर्ग में वर्नन डिमरी, सीनियर बालिका में मेघा, बालक वर्ग में तेजस, महिला वर्ग में अदिति, पुरुश वर्ग में उज्जवल, बटरफ्लाई वर्ग सीनियर गर्ल्स में गौरी, बालक वर्ग में भागवत विजेता रहे। रिले में प्रियांशु, शौर्य, उज्जवल, सक्षम विजेता रहे। यति स्केट्स अध्यक्ष अमित गर्ग विजय नागर, आशुतोष मिश्रा, संजय राणा, अंजू गुप्ता, पूरन रावत, श्लाखा, मोहित जैन, यति गुप्ता, अरविंद गुप्ता ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments