नैनीताल/भीमताल। भीमताल-रानीबाग रोड पर रानीबाग क्षेत्र में करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन टूलेन पुल से आवाजाही के लिए यात्रियों को अभी डेढ़ माह और इंतजार करना होगा जबकि इस पुल के तैयार होने की तिथि 20 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई थी। अधिकारियों की मानें तो अब इस पुल से 15 अगस्त के बाद ही वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकेगी।
कुमाऊं की लाइफलाइन कहे जाने वाले भीमताल-रानीबाग मार्ग पर स्थित ब्रिटिशकालीन पुल की हालत खस्ता होने और यहां लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए रानीबाग में टूलेन स्पान पुल बनाने की शुुरुआत की गई। केंद्र सरकार ने इसके लिए 7.17 करोड़ रुपये जारी किए। 21 अक्तूबर 2020 से पुल निर्माण का काम शुरू कराया गया जिसे 20 अप्रैल 2022 तक पूरा होना था लेकिन कोविड, दैवी आपदा और रानीबाग के पास पहाड़ी कटान में देरी होने के चलते पुल का निर्माण कार्य तय समय पर पूरा नहीं हो सका है। पिछले दिनों कमिश्नर दीपक रावत ने भी पुल निर्माण के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को जल्द काम पूरा कराने के निर्देश दिए थे। जुलाई में आवागमन शुरू करने को कहा था। कमिश्नर के निर्देश के बाद कार्यदायी संस्था हरकत में आई लेकिन फिर से काम कछुआ चाल ही चलता रहा। ऐसे में अब संबंधित अधिकारी 15 अगस्त तक पुल निर्माण का काम पूरा होने और उसके बाद नए पुल से यातायात सुचारु कराने की बात कह रहे हैं।
आधे घंटे के सफर में लग रहे ढाई से तीन घंटे
नैनीताल। भीमताल से हल्द्वानी तक लगभग 22 किलोमीटर के सफर में बमुश्किल 30 या 40 मिनट लगते हैं लेकिन जब से रानीबाग में पुल निर्माण का काम शुरू हुआ है तबसे लोगों को यह सफर पूरा करने में ढाई से तीन घंटे लग रहे हैं। पर्यटक सीजन के दौरान रानीबाग से सड़क के दोनों ओर चार-पांच किलोमीटर का जाम लगना आम बात हो गई है। इससे पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों का दावा है कि इस साल अगस्त के बाद से टूलेन पुल से यातायात शुरू होते ही जाम की समस्या का समाधान हो जाएगा। भीमताल, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, रानीखेत, धानाचूली, पहाड़पानी, भवाली, धारचूला, लोहाघाट, चंपावत, मुक्तेश्वर समेत अन्य पर्वतीय क्षेत्रों के वाहन चालकों और यात्रियों को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। 15 अगस्त तक रानीबाग टूलेन पुल से यातायात सुचारु करा दिया जाएगा। पुल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। पुल बनने से जाम की समस्या भी दूर हो जाएगी। इसके लिए विभाग गुणवत्ता के साथ तेजी से काम कर रहा है। – मदन मोहन सिंह पुंडीर, ईई लोनिवि भवाली
तय समय से तीन माह बाद शुरू होगा रानीबाग टूलेन पुल से यातायात
RELATED ARTICLES