द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। कफड़ा-तिपौला रोड निर्माण संघर्ष समिति की बैठक में क्षेत्रीय समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। मोटर मार्ग में डामरीकरण नहीं होने पर नाराजगी जताई गई। बैठक में डामरीकरण को लेकर 15 जुलाई से प्रस्तावित अनशन की रणनीति पर भी विस्तार से विचार विमर्श किया। कहा कि डामरीकरण का कार्य स्वीकृत होने के बावजूद प्रक्रिया शुरू नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है।
संघर्ष समिति अध्यक्ष बचे सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में तोली हतेला में सम्पन्न बैठक में कफड़ा तिपौला मोटर मार्ग में डामरीकरण को लेकर 15 जुलाई से घोषित आमरण अनशन की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। सर्वसम्मति से तय हुआ कि 14 जुलाई तक कफड़ा मार्ग में किमी 12 से किमी 16 तक डामरीकरण का कार्य शुरू नहीं हुआ तो संघर्ष समिति क्षेत्रीय जनता के सहयोग से आमरण अनशन सहित बड़ा आंदोलन शुरू कर देगी। बैठक में कुमाल्ट द्यौलाड़गूंठ क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना देवी, बड़ेत प्रधान रेखा बिष्ट, भूपाल सिंह अधिकारी, भवान सिंह, अनूप सिंह, दिव्या पांडेय, गिरिजा भूषण, पूरन सिंह, प्रेम सिंह, सुरेश चंद्र, महेंद्र सिंह, लाल सिंह, कमला देवी, बसंती देवी, प्रभा देवी आदि उपस्थित थे।
कफड़ा- तिपौला मोटर मार्ग में डामरीकरण को 15 जुलाई से आमरण अनशन
RELATED ARTICLES