Saturday, November 15, 2025
Homeउत्तराखण्डअव्यवस्थाओं पर एई, जेई और एडीओ पंचायत से जवाब तलब

अव्यवस्थाओं पर एई, जेई और एडीओ पंचायत से जवाब तलब

काशीपुर। सीडीओ आशीष भटगाई ने शुक्रवार को ब्लॉक में छापा मारा। इस दौरान निर्माणाधीन ब्लॉक भवन की खराब गुणवत्ता देख उन्होंने ग्रामीण अभियंत्रण सेवा (आरडब्ल्यूडी) के एई मदन मोहन, जेई चंद्र किशोर गौड़ से स्पष्टीकरण मांगा है। एडीओ पंचायत कार्यालय में गंदगी मिलने पर एडीओ जगदीश सिंह राणा से जवाब मांगा गया है।
शुक्रवार दोपहर सीडीओ ब्लॉक परिसर का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले ब्लॉक की नव निर्मित बिल्डिंग का निरीक्षण किया। भवन निर्माण की गुणवत्ता ठीक नहीं मिली। सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आरडब्ल्यूडी के एई और जेई से स्पष्टीकरण मांगा। सीडीओ एडीओ पंचायत के कमरे में पहुंचे तो गंदगी देख उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने नाराजगी जताते हुए एडीओ पंचायत से जवाब मांगा। बाल विकास परियोजना शहरी कार्यालय में निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं ठीक मिलीं। उन्होंने शहरी महालक्ष्मी किट, टेक होम राशन की समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। विकास खंड सभागार कार्यालय के निरीक्षण के दौरान भी व्यवस्थाएं ठीक मिलीं। बाद में वह ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप के साथ अमृत सरोवर बरखेड़ा पांडेय का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने वहां पौधरोपण भी किया। बीडीओ चिंताराम आर्य ने बताया कि ब्लॉक के निर्माणाधीन भवन की गुणवत्ता ठीक नहीं पाए जाने पर आरडब्ल्यूडी के एई और जेई से सीडीओ ने स्पष्टीकरण मांगा है और गंदगी मिलने पर एडीओ पंचायत जगदीश सिंह राणा से जवाब मांगा गया है।
अनुपस्थित मिले आठ कर्मचारियों का एक दिन का कटेगा वेतन
सितारगंज। पीएमएस डॉ. राजेश आर्य ने शुक्रवार को दो पीएचसी और आठ वेलनेस एवं हेल्थ सेंटरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चार वेलनेस सेंटर बंद मिले और आठ कर्मचारी नदारद थे। अनुपस्थित कर्मचारियों एक दिन का वेतन काटने व स्पष्टीकरण के लिए पत्राचार किया जा रहा है। पीएमएस डॉ. आर्य ने बताया कि निरीक्षण के दौरान वीरेंद्र नगर का हेल्थ सेंटर बंद मिला और यहां तैनात डॉ. प्रदीप अनुपस्थित थे। अरविंद नगर सेंटर में डॉ. शिवांगी व्यास व एएनएम सुलता, निर्मल नगर सेंटर में एएनएम पूजा व टैगोर नगर सेंटर में डॉ. दीपक टम्टा अनुपस्थित मिले। इसी तरह देवनगर सेंटर की स्थिति बहुत की खराब पाई। इसके अलावा पीएचसी तिलियापुर उपकेंद्र बंद मिला। यहां तैनात एएनएम सोनिया अनुपस्थित मिलीं। उपकेंद्र रूदपुर और हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर कुंवरपुर सिसैया भी बंद मिला। यहां सीएचओ डॉ. दिव्या मित्तल और एएनएम इंदिरा अनुपस्थित मिलीं। पीएमएस डॉ. आर्य ने बताया कि निरीक्षण के दौरान चार सीएचओ और चार एएनएम अनुपस्थित मिलीं। चार केंद्रों पर ताले लटके थे। अनुपस्थित कर्मचारियों एक दिन का वेतन काटने व स्पष्टीकरण के लिए पत्राचार किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments