बाजपुर। लोनिवि और प्रशासन ने रामपुर रोड दोराहा पर अतिक्रमण के दायरे आने वाली छह दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। इसको लेकर वहां काफी हंगामा हुआ और अफरातफरी मची रही। टकराव की स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया। दुकान ध्वस्त होने पर एक दुकानदार ने केरोसिन हाथ में लेकर आत्मदाह करने की कोशिश की जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बुधवार को एसडीएम आरसी तिवारी, सीओ वंदना वर्मा, तहसीलदार यूसुफ अली, लोनिवि अधिशासी अभियंता तरुण कुमार पुलिस फोर्स के साथ जेसीबी लेकर दोराहा चौक पहुंचे। इस दौरान चिह्नित किए गए अतिक्रमण की श्रेणी में आने वाली छह दुकानों को ध्वस्त करने की तैयारी की। इस पर दुकानदारों के समर्थकों की भीड़ जुट गई और दुकानें ध्वस्त करने का विरोध किया। प्रशासनिक टीम ने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन अतिक्रमणकारी और उनके समर्थक नहीं माने।इसके बाद टीम ने दुकानें ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की जिस पर हंगामा हो गया। दुकान ध्वस्त होने पर एक दुकानदार ने केरोसिन लेकर आत्मदाह की कोशिश की जिसे पुलिस ने किसी तरह रोक कर हिरासत में ले लिया। टीम ने एक के बाद एक चिह्नित सभी छह दुकानों को ध्वस्त करा दिया। दूसरी ओर लोगों ने प्रशासन पर दबाव में दुकानें ध्वस्त करने का आरोप लगाया।
तहसीलदार यूसुफ अली ने कहा कि लोनिवि की ओर से एक सप्ताह पहले दुकानों को चिह्नित कर नोटिस जारी कर दिए गए थे। इसके बाद भी किसी दुकानदार ने स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया जिस कारण बुधवार को कार्रवाई शुरू की गई। लोनिवि के ईई अरुण कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच सेंटर से 65 फीट नियमानुसार लिया जा रहा है। इस दायरे में रामपुर रोड, रुद्रपुर रोड, काशीपुर रोड, बाजपुर रोड पर जितनी भी दुकानें अतिक्रमण के दायरे में बनी हैं उन्हें चिह्नित कर ध्वस्त करने की कार्रवाई चल रही है।टीम में सहायक अभियंता पंकज, आरपी उपाध्याय, रविंद्र मेहरा आदि थे। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनवर अली, प्रमोद राजहंस, जसविंदर सिंह जस्सा, परवेज शेख, हरमीत सिंह बडेच, यूसुफ अली, साजिद अली, राकेश गुप्ता, राधेश्याम सैनी, मोहम्मद अली आदि मौजूद रहे। तहसीलदार यूसुफ अली ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की ओर से दोराहा बाजपुर पर 13 और स्थानों को चिह्नित किया गया है जिन्हें एक सप्ताह के अंदर स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं। दुकानदारों की ओर से खुद अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन उन्हें ध्वस्त करा देगा।
पुलिस ने लोगों के हाथों से छीना मंत्री का पुतला
बाजपुर। दोराहा पर लोक निर्माण विभाग की ओर से हटाए गए अतिक्रमण से गुस्साए लोगों ने लोक निर्माण मंत्री का पुतला फूंकने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए प्रदर्शनकारियों के हाथ से पुतला छीन लिया। बुुधवार शाम रुद्रपुर हाईवे स्थित दोराहा चौक पर अतिक्रमण हटाने से गुस्साए लोगों ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज का पुतला फूंकने की कोशिश की। जैसे ही पुतले को लेकर लोग हाईवे पर पहुंचे तो पुलिस ने घेराबंदी कर उनके हाथ से पुतला छीन लिया। लोगों का आरोप है कि अतिक्रमण की श्रेणी में आने वाली दुकानों के पीछे भू माफिया प्लाटिंग कर रहे हैं, उनके दबाव में आकर दुकानों को ध्वस्त कराया गया है। इस दौरान भाजपा नेता राकेश गुप्ता, जितेंद्र, राधे सैनी, अनिल, सुशील आदि थे।
अतिक्रमण के दायरे में आ रहीं छह दुकानें ढहाईं
RELATED ARTICLES