Friday, February 7, 2025
Homeउत्तराखण्डचीतल के सींगों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

चीतल के सींगों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

रुद्रपुर। जिले की एसओजी टीम ने बुधवार को चीतल के पांच जोड़ी सींगों और छह किलो गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के विरुद्ध बाजपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।पुलिस कार्यालय में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने खुलासा करते हुए कहा कि एसपी काशीपुर और सीओ बाजपुर के निर्देशन में एसओजी की टीम बरहैनी चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान वहां पहुंचे बाइक सवार दो युवक पुलिस को देखकर वापस भागने लगे जिन्हें पुलिस ने बन्नाखेड़ा को जाने वाली सड़क पर पकड़ लिया।
पूछताछ में दोनों ने अपने नाम जसपुर खुर्द निवासी मेहरबान सिंह रावत और गड्डा कॉलोनी काशीपुर निवासी मेहंदी हसन बताया। दोनों के पास से एक प्लास्टिक की बोरी बरामद हुई जिसमें चीतल के पांच जोड़ी सींग और छह किलो 80 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे चीतल के सींग और गांजा पौड़ी गढ़वाल जिले के धुमाकोट क्षेत्र से लेकर आए थे और काशीपुर और बाजपुर में इन्हें बेचने की फिराक में थे।एसएसपी ने बताया कि वन विभाग के कर्मचारियों ने बरामद सींगों के चीतल के सींग होने की पुष्टि की है। एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की। टीम में सीओ बाजपुर वंदना वर्मा, एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments