रुद्रपुर/गदरपुर/काशीपुर। ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होने के बाद बुधवार को जिलेभर में सरकारी स्कूल खुल गए। पहली से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित होने लगी हैं। सहपाठियों से इतने दिनों बाद मिलने पर बच्चे काफी खुश नजर आए। इस बार पहली जून से लेकर पांच जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था। ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होने के बाद बुधवार सुबह साढ़े सात बजे से स्कूलों में कक्षाएं संचालित हुईं। हालांकि पहले दिन बच्चों की उपस्थिति कम पाई गई। मुख्य शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र आर्या ने राजकीय प्राथमिक स्कूल पत्थरचट्टा, राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल पत्थरचट्टा, राजकीय प्राथमिक स्कूल हल्दी, राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल हल्दी व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पंतनगर का निरीक्षण किया।
कोई गया नानी के घर, किसी ने गांव में की मस्ती
काशीपुर/गदरपुर। बच्चों ने एक-दूसरे के साथ छुट्टियों के अनुभवों को साझा किया। किसी ने बताया कि वह नानी के घर गया जबकि किसी ने अपने गांव की मस्ती के बारे में बताया। एसोसिएशन ऑफ इंडिपेंडेंट स्कूल ऊधमसिंह नगर के जिला अध्यक्ष नैब सिंह धालीवाल ने अभिभावकों से अपने पाल्यों की बेहतर शिक्षा के लिए शिक्षण संस्थान से सामंजस्य बनाए रखने की अपील की। काशीपुर में उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज के शिक्षक कौशलेश गुप्ता ने बताया कि विद्यालय में पहले दिन छात्र संख्या कम देखी गई।
40 स्कूली वाहनों के चालान, चार बसें सीज
रुद्रपुर। परिवहन विभाग की टीम ने बुधवार को यातायात नियमों के उल्लंघन में 40 स्कूली बसों और वैन के चालान काटे गए। चार स्कूल बसें सीज की गईं।
एआरटीओ प्रवर्तन बीके सिंह ने कहा कि कुछ बसें व वैन ओवरलोड तो कुछ बसें बगैर फिटनेस संचालित होती मिलीं जिस पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। एआरटीओ ने कहा कि अभी भी कई स्कूल संचालक यातायात नियमों का अनुपालन नहीं कर रहे हैं।
ई-रिक्शा से स्कूल नहीं जाएंगे बच्चे
रुद्रपुर। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बुधवार शाम सीओ और थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दुष्टि से स्कूली बच्चे ई-रिक्शा में बैठकर स्कूल नहीं जाएंगे। इस संबंध में जल्द ही सभी थानाध्यक्ष ई-रिक्शा चालकों के साथ बैठक करेंगे। साथ ही अभियान चलाकर कार्रवाई करेंगे। एसएसपी ने कहा कि विभिन्न अपराधों की विवेचनाओं को बेवजह लंबित न रखें और अपने क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था में सुधार लाएं। रात्रि गश्त में लापरवाही न बरती जाए। सभी सीओ व थाना प्रभारी अपने कार्यालय व थाने के अच्छा कार्य कर रहे कर्मचारियों का चयन करेंगे जिन्हें सम्मानित किया जाएगा।