Friday, November 21, 2025
Homeउत्तराखण्डईद पर खुले में कुर्बानी न करने के संयुक्त मजिस्ट्रेट के निर्देश

ईद पर खुले में कुर्बानी न करने के संयुक्त मजिस्ट्रेट के निर्देश

नैनीताल/रामनगर/भीमताल। ईद उल अजहा का त्यौहार शांतिपूर्वक तरीके से मनाने के उद्देश्य से बुधवार को शांति कमेटियों की बैठकें आयोजित की गईं। इस दौरान इस दौरान खुले में कुर्बानी न करने और सौहार्र्दपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील की गई।
नैनीताल कोतवाली में संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन की अध्यक्षता में शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गई। एसडीएम ने स्लॉटर हाउस और घरों में ही कुर्बानी करने की अपील की। बैठक के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों की मांग पर तय किया गया कि ईद के दिन जल संस्थान की ओर से दोपहर एक बजे तक पानी की आपूर्ति की जाएगी।तल्लीताल जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद नईम ने बताया कि मल्लीताल फ्लैट्स में सुबह नौ से दस बजे तक करीब चार हजार लोग नमाज अदा करेंगे। यदि बारिश हुई तो मल्लीताल मस्जिद में नमाज अदा की जाएगी। इसके बाद तल्लीताल मस्जिद में नमाज होगी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी ने कहा कि ईद के दिन यातायात व्यवस्था और ट्रैफिक डायवर्जन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। नमाज के दौरान मस्जिद के सामने सड़क पर यातायात पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान वाहन पंत पार्क और पार्किंग होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। बैठक में ईओ अशोक कुमार वर्मा, सहायक अभियंता डीएस बिष्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी, विमल चौधरी, सुरेश मेलकानी, नासिर खान, अमरदीप सिंह, गुड्डू खान आदि मौजूद थे। इधर, रामनगर में एसडीएम गौरव चटवाल की अध्यक्षता में कोतवाली में शांति कमेटी की बैठक हुई। इस दौरान बड़े जानवरों की कुर्बानी ऊंटपड़ाव स्थित स्लाटर हाउस व कुर्बान गाह और छोटे जानवरों की कुर्बानी घरों पर करने पर सहमति बनी। बैठक में सीओ बलजीत सिंह भाकुनी, अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी, चेयरमैन मोहम्मद अकरम, ईदगाह कमेटी सदर बाबर खान मौजूद रहे।
इधर, सीओ प्रमोद साह ने भीमताल थाने में मुस्लिम समुदाय, व्यापारियों और स्थानीय लोगों के साथ बैठक की। सीओ ने शांतिपूर्ण ढंग से ईद मनाने की अपील की। इस दौरान थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे। भवाली कोतवाली में भी सीओ प्रमोद साह, तहसीलदार नवाजिश खलीक और कोतवाल डीआर वर्मा ने बैठक ली। इस दौरान पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा, नरेश पांडे, बच्ची सिंह, मोहन बिष्ट, सद्दा मियां, सोहन आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments