Friday, November 21, 2025
Homeउत्तराखण्डदक्षिणी समिति में कैडर सचिव भेजने की मांग को लेकर प्रदर्शन

दक्षिणी समिति में कैडर सचिव भेजने की मांग को लेकर प्रदर्शन

खटीमा। दक्षिणी दीर्घाकार बहुउद्देशीय सहकारी समिति में कैडर सचिव प्रभारी भेजने की मांग को लेकर किसानों एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी समिति सचिव के अभाव में खाद, बीज एवं ऋण लेने की प्रक्रिया को लंबित बता रहे थे। बाद में प्रदर्शनकारियों ने निबंधक सहकारी समितियां उत्तराखंड का ज्ञापन भेजा। उन्होंने जिला सहायक निबंधक का स्थानांतरण किए जाने की मांग की है।
बृहस्पतिवार को उत्तरी एवं दक्षिणी दीर्घाकार बहुउद्देशीय सहकारी समिति परिसर में किसानों व समिति सदस्यों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने जिला सहायक निबंधक को तत्काल हटाए जाने की मांग की। उनका आरोप था कि जिला सहायक निबंधक ने दक्षिणी दीर्घाकार बहुउद्देशीय सहकारी समिति पहुंचकर अमर्यादित तरीके से जितेंद्र शर्मा को कार्यभार ग्रहण कराया जबकि संचालक सदस्यों ने कार्यभार ग्रहण करने वाले सचिव का विरोध किया था। प्रदर्शनकारी किसानों ने किसानों की अनदेखी करने वाले जिला सहायक निबंधक के स्थानांतरण की मांग की। इसके लिए सहकारी समितियां देहरादून के निबंधक को ज्ञापन भी भेजा। वहां पैक्स संगठन के उपाध्यक्ष गोविंद सिंह राणा, प्रकाश सिंह राणा, छिंदर सिंह थापा, राम सिंह चुफाल, हनुमान सिंह मुडेला, हरेंद्र सिंह, विरेंद्र सिंह, नरेश गिरी, राजकुमारी, रेनू देवी आदि थे।
कोट
दक्षिणी दीर्घाकार बहुउद्देशीय सहकारी समिति के सचिव नियुक्त करने का मामला निपट नहीं रहा है। इसके समाधान के लिए समिति बोर्ड की बैठक का प्रस्ताव भेजे। प्रस्ताव प्रशासनिक कमेटी के समक्ष रखा जाएगा। तभी किसी के हटाने एवं नियुक्त करने का निर्णय होगा। दक्षिणी समिति के सदस्य पहले कैडर सचिव को हटाने की मांग कर रहे थे। बाद में यहां जितेंद्र शर्मा को सचिव बनाया गया तो उस पर तमाम आरोप लगा कर अब केशव प्रसाद को रखने की मांग कर रहे हैं। जांच एडीसीओ को सौंपी गई है। – तुलसी बुदियाल, जिला सहायक निबंधक उत्तराखंड।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments