Saturday, November 22, 2025
Homeउत्तराखण्डलालपुर में एचडीएफसी बैंक के एटीएम में धधकी आग

लालपुर में एचडीएफसी बैंक के एटीएम में धधकी आग

किच्छा। लालपुर में एचडीएफसी बैंक के एक एटीएम में शॉर्टसर्किट से आग लग गई। एटीएम के पास में ही स्थित महेंद्रा कंपनी व नगर से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। एटीएम में आग लगने की सूचना पर रुद्रपुर व हल्द्वानी से पहुंचे बैंक अधिकारियों के अनुसार एटीएम में रुपये सुरक्षित हैं। लालपुर के मुख्य बाजार में स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में बृहस्पतिवार दोपहर करीब एक बजे शॉर्टसर्किट की वजह से आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल होती चली गई और धुएं का गुबार उठने लगा। सूचना पर एटीएम के पास ही स्थित महेंद्रा कंपनी व किच्छा के फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।
सूचना पर लालपुर पुलिस चौकी के प्रभारी सुनील बिष्ट मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। आग से एटीएम के दो एसी, एटीएम समेत कंप्यूटर सिस्टम जलकर नष्ट हो गए। रुद्रपुर एचडीएफसी बैंक से पहुंचे प्रबंधक अमित पांडे ने अनुमान जताया कि एटीएम में रुपये सुरक्षित हैं। जांच के बाद नुकसान का आकलन किया जाएगा। इधर घटना के बाद प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुबेग सिंह गिल ने एसएसपी से लालपुर में लगे एटीएम में सुरक्षा गार्ड तैनात करने के लिए बैंक प्रबंधन को पत्र लिखने की मांग की है। गिल ने बताया कि क्षेत्र में विभिन्न बैंकों के चार एटीएम लगे हुए हैं लेकिन किसी में भी सुरक्षा गार्ड नही है। उन्होंने एसएसपी से मांग की है कि बैंक प्रबंधन पर एटीएम में गार्ड रखने के लिए कहें ताकि कभी कोई आपराधिक वारदात ना हो।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments