Sunday, November 23, 2025
Homeउत्तराखण्डकंबाइन और बाइक की टक्कर में तीन किशोरों की मौत

कंबाइन और बाइक की टक्कर में तीन किशोरों की मौत

बाजपुर। कंबाइन की चपेट में आकर बाइक सवार तीन किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में लाया गया जहां डॉक्टरों ने दो किशोरों को मृत घोषित कर दिया। तीसरे किशोर को हायर सेंटर रेफर किया गया लेकिन उसने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के लिए शवों को कब्जे में लेने की कोशिश की लेकिन परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को राजू (15) पुत्र मलकीत सिंह निवासी गांव थापक नगला, अमनदीप सिंह (14) पुत्र मलकीत सिंह निवासी गांव मडैया हट्टू और बलदेव सिंह (15) पुत्र बंता सिंह निवासी गांव मडैया हट्टू बाइक से जा रहे थे। इसी बीच गांव की ही लिंक रोड पर कंबाइन से उनकी जबर्दस्त टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीनों किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि तीनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। आनन फानन तीनों घायलों को सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने राजू और अमनदीप को मृत घोषित कर दिया जबकि बलदेव सिंह को हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में बलदेव सिंह ने दम तोड़ दिया। हादसे की खबर मिलते ही बच्चों के परिजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए। परिजन अस्पताल से बिना किसी कार्रवाई के शवों को घर ले गए।
सूचना पर केलाखेड़ा थाना प्रभारी बीसी जोशी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के लिए शवों को कब्जे में लेने की कोशिश की लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इसे लेकर काफी हंगामा भी हुआ। राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार और पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत कराते हुए ढाढ़स बंधाया। जद्दोजहद के बाद पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस दौरान शहीद भगत सिंह के पौत्र विश्वजीत सिंह, दया किशोर जोशी, अमित चौहान, हीरा सिंह प्रधान, त्रिलोक सिंह, कुंदन सिंह, लखविंदर सिंह, आशु तिवारी आदि थे। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि परिजनों को समझाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेज दिया है। दुर्घटनाग्रस्त कंबाइन कब्जे में ले ली गई है। तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
तीन किशोरों की मौत से शोक में डूबे गांव
बाजपुर। सड़क हादसे में हुई तीन किशोरों की मौत की सूचना जैसे ही गांव थापक नगला और मडैया हट्टू पहुंचे तो गांववाले शोक में डूब गए। तीनों मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों के अनुसार तीनों किशोर गांव हरिपुरा हरसान स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में कक्षा 10 के छात्र थे। बताते हैं कि शुक्रवार दोपहर को तीनों छात्र स्कूल से घर लौटने के बाद बाइक से गांव में ही कहीं जा रहे थे कि हादसा हो गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments