Monday, November 24, 2025
Homeउत्तराखण्डअक्तूबर में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत नहीं होने से दिक्कतें

अक्तूबर में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत नहीं होने से दिक्कतें

चंपावत। जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत बनी चांदपुर-छतकोट-कोटा जमराड़ी-पाली मोटर मार्ग की मरम्मत नहीं हो सकी है। इससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। करीब सात किमी लंबाई की सड़क पिछले वर्ष अक्तूबर में आई प्राकृतिक आपदा में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसे दस माह बाद भी नहीं सुधारा जा सका है। इससे ग्रामीणों में गुस्सा है।
दीपक बोहरा, संदीप बोहरा, महेश भट्ट, ललित मोहन भट्ट, प्रकाश भट्ट, भुवन चंद्र, नवीन बोहरा आदि ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बंद होने के कारण क्षेत्र की तीन हजार से अधिक की आबादी को सड़क सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कई स्थानों पर भूस्खलन होने के कारण इस सड़क पर पैदल चलने का रास्ता तक नहीं बचा है। पीएमजीएसवाई खंड के अधिकारियों को सड़क की बदहाली की सूचना कई बार दी जा चुकी है। इसके बावजूद सड़क नहीं सुधारी जा सकी है। क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत शीघ्र न करने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं पीएमजीएसवाई खंड के एई संजय तिवारी के अनुसार क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत का कार्य पीएमजीएसवाई की सहायक कार्यदायी संस्था नेशनल पावर कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (एनपीसीसीएल) की ओर से किया जाना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments