लोहाघाट (चंपावत)। छमनियाचौड़ स्टेडियम में चल रही मंडल स्तरीय गलचौड़ा बाबा फुटबाल कप प्रतियोगिता में जूप स्पोर्ट्स क्लब चंपावत ने रानीखेत को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। रोमांचक मुकाबले में पैनल्टी शूट आउट के जरिये मैच का नतीजा निकला। मुख्य अतिथि साकेत पुनेठा, विमला मेहता ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले का शुभारंभ किया। जूप स्पोर्ट्स क्लब चंपावत और रानीखेत टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। मैच के निर्धारित समय तक दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को गोल करने के कई अवसर मिले जिन्हें वह भुना नहीं सके। मैच का नतीजा पैनल्टी शूट आउट के जरिये निकाला गया। इसमें जूप चंपावत की टीम के खिलाड़ी रितिक, हर्षित महर, शुभम गहतोड़ी, अमित ने शानदार गोल दाग अपनी टीम को 4-2 गोलों से जीत दिलाकर फाइनल में जगह बनाई। रानीखेत के जगदीश और राजू ही गोल दाग पाए।
अंडर-17 वर्ग में राइंका देवलीखेत विजेता
रानीखेत (अल्मोड़ा)। सुब्रतो कप फुटबाल अंडर 14 और 17 बालक वर्ग की प्रतियोगिता मिशन इंटर कॉलेज में शुरू हो गई है। अंडर-17 वर्ग में राजकीय इंटर कालेज देवलीखेत विजेता रही। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए नेशनल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सुनील जोशी ने खिलाड़ियों से पूरे मनोयोग और खेल भावना के साथ खेलने का आह्वान किया। ब्लाक कीड़ा समन्वयक डॉ. शिवराज सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रतियोगिता में आठ स्कूलों ने प्रतिभाग किया। विजेता टीम जिला स्तर सुब्रतो कप खेलेगी। यह प्रतियोगिता 12 जुलाई को हेमंती नंदन बहुगुणा खेल स्टेडियम अल्मोड़ा में संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि सुब्रतो कप में खिलाड़ियों का चयन नहीं होता है प्रतियोगिता में जो टीम विजेता रहती है वह टीम अगले दौर में प्रतिभाग करती है। रेफरी और चयनकर्ता के रूप में राजीव खाती, चंदन सिंह मेहरा, मनमोहन देव, शादाब, अजय चंद्र आदि शामिल रहे।