हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में जुलाई सत्र की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन सत्रीय कार्य परीक्षा की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। विद्यार्थियों को विवि की वेबसाइट uou.ac.in पर लॉगिन कर सत्रीय कार्य पोर्टल पर जाना होगा। पोर्टल पर अपनी पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि के माध्यम से लॉगिन करना होगा। विद्यार्थी परीक्षा देने बाद प्राप्तांक भी जान सकते हैं। वहीं कम अंक आने की स्थिति में एक बार दोबारा प्रयास का मौका मिलेगा।