दून मेडिकल कालेज में नेत्र रोग विभाग में पीजी की पढ़ाई होगी। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) की टीम ने विभाग में पीजी की तीन सीट के लिए निरीक्षण किया। अस्पताल में ओपीडी, ओटी और कॉलेज में फैकल्टी के बारे में जानकारी जुटाई। हाल ही में फारेंसिक मेडिसिन की तीन सीट की मान्यता मिली है। मेडिसिन, हड्डी रोग व टीबी एंड चेस्ट के लिए एनएमसी निरीक्षण कर चुकी है। जल्द इन्हें मान्यता मिलने की उम्मीद है। निरीक्षण में नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डा. युसुफ रिजवी एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सुशील ओझा ने टीम को तमाम जानकारी दी। प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने बताया कि कालेज में अभी तक पीजी की 31 सीट थी। फारेंसिक मेडिसिन की तीन सीट के साथ बढ़कर 34 हो गई है। मेडिसिन, , हड्डी रोग, नेत्र रोग व टीबी एंड टेस्ट में पीजी की मान्यता मिलने से संख्या 45 हो जाएगी। पीजी में युवाओं के लिए विकल्प बढ़ेंगे। वहीं, भविष्य में विशेषज्ञ चिकित्सकों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी। अगले सत्र में बाल रोग व मनोरोग की भी चार-चार सीट के लिए आवेदन किया जाएगा।