Thursday, February 13, 2025
Homeउत्तराखण्डग्रामीणों ने ब्लॉक कार्यालय हवालबाग में की तालाबंदी

ग्रामीणों ने ब्लॉक कार्यालय हवालबाग में की तालाबंदी

अल्मोड़ा। 25 ग्राम पंचायतों को नगर पालिका क्षेत्र में शामिल करने से नाराज ग्रामीणों और प्रधानों ने हवालबाग ब्लॉक कार्यालय में तालाबंदी की। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। ग्रामीण हमें गांव में रहने दो, रहने दो.. शहरी विकास मंत्री होश में आओ… नारे लगा रहे थे। उन्होंने मांग नहीं मानने पर आंदोलन तेज करने की धमकी की। तालाबंदी के चलते ब्लॉक कार्यालय में कामकाज प्रभावित रहा। करीब दो घंटे तालाबंदी के बाद काम सुचारु हो पाया। क्षेत्र पंचायत हवालबाग कार्यालय परिसर में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि 25 ग्राम पंचायतों को पालिका क्षेत्र में शामिल करने के विरोध में ग्रामीणों ने कुछ दिन पूर्व नगर में जुलूस निकाला था लेकिन शासन नहीं जागा। सरकार की अनदेखी के चलते आज फिर ग्रामीणों को क्षेत्र पंचायत हवालबाग कार्यालय में तालाबंदी करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि गांवों में अधिकतर लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करते हैं। ग्रामीणों के पास आजीविका का कोई नियमित साधन नहीं है। ग्रामीण कृषि, दुग्ध उत्पादन, मेहनत मजदूरी कर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करते हैं। अधिकतर लोगों के पास पत्थरों की छत वाला मकान है। उन्होंने कहा कि यदि ग्राम पंचायतों को पालिका क्षेत्र में शामिल किया जाता है तो फिर ग्रामीणों को कई तरह के टैक्स अदा करने पड़ेंगे। अधिकतर गरीब परिवार भवन कर समेत अन्य प्रकार के टैक्स चुकाने में समर्थ नहीं है। कहा कि ग्रामीण लंबे समय से ग्राम पंचायतों को पालिका क्षेत्र में शामिल नहीं करने की मांग उठा रहे हैं। इस संबंध में कई ज्ञापन शासन को भेजे जा चुके हैं लेकिन हमारी कोई सुनने को तैयार नहीं है। कहा कि ग्राम पंचायतों को पालिका में शामिल करने का विरोध आगे भी जारी रहेगा। प्रदर्शन करने वालों में प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह गैलाकोटी, ब्लॉक अध्यक्ष देव सिंह भोजक, प्रधान राजू बिष्ट, किशन सिंह बिष्ट, हरीश रावत, नवीन बिष्ट, राधा देवी, जसवंत सिंह बिष्ट, हेम भंडारी, मुकेश कुमार, देवेंद्र बिष्ट, राजेंद्र सिंह, हंसा मर्तोलिया आदि रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments