हल्दूचौड़(नैनीताल)। ग्राम पंचायत जयपुर खीमा के तुलारामपुर गांव में लंबे समय से लो वोल्टेज की समस्या बनी है। बार-बार ट्रांसफार्मर में खराबी आने से कई घंटों बिजली भी गुल रहती है। बिजली की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान संगठन की प्रदेश सचिव सीमा पाठक के नेतृत्व में ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी संजय प्रसाद को ज्ञापन सौंपकर लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में समाजसेवी कीर्ति पाठक, दया किशन, विनोद पांडे, वेदराम, नारायण सिंह, बसंत बल्लभ भट्ट, आनंद सैनी, गौरव पाठक, सुनील सैनी, सौरभ पाठक, एलडी पांडे, दिनेश पाठक, मनमोहन जोशी, पूरन पाठक, भुवन जोशी, मोहन पाठक, गिरीश पांडे, हेम सिंह बिष्ट, हंसा दत्त जोशी, शेखर चंद्र भट्ट आदि थे।