गीता प्रेस का शताब्दी वर्ष समारोह चार दिसंबर को ऋषिकेश में धूमधाम से मनाया जाएगा। मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। बुधवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री से गीता प्रेस के विशिष्ट प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। निमंत्रण को प्रधानमंत्री ने स्वीकार कर लिया है। 15 मिनट की इस मुलाकात में प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री को शताब्दी वर्ष के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बताया कि 14 मई को गीता प्रेस शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर चुका है। तीन मई 2023 को सौ वर्ष पूरे हो जाएंगे। इसी क्रम में चार दिसंबर को स्वर्गाश्रम, ऋषिकेश में गीता जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बता दें कि गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह का शुभारंभ गोरखपुर स्थित गीता प्रेस में चार जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था। प्रतिनिधिमंडल में देवी दयाल अग्रवाल, ईश्वर प्रसाद पटवारी, नारायण प्रसाद अजीत सरिया, मुरली मनोहर सराफ, कृष्ण कुमार खेमका, परीक्षित अग्रवाल शामिल थे।
रामचरितमानस व गीता भेंट की
गीता प्रेस के ट्रस्टियों ने मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को तीन सौ रंगीन चित्रों के साथ आर्ट पेपर पर प्रकाशित श्रीरामचरितमानस और गुजराती संस्करण में प्रकाशित सचित्र गीता भेंट की।