Thursday, December 4, 2025
Homeउत्तराखण्डयूरिया की कमी समेत कई समस्याओं को लेकर बिफरे किसान

यूरिया की कमी समेत कई समस्याओं को लेकर बिफरे किसान

खटीमा। भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर सोमवार को हुई बैठक में किसानों ने लावारिस पशु, यूरिया की कमी, जल प्रदूषण से हो रहे फसल को नुकसान पर हंगामा किया। किसानों ने कहा कि कई बार बताने के बाद भी उनकी समस्याएं नहीं सुलझ सकी हैं। गन्ने का भुगतान समय से मिलने पर सरकार का आभार जता वक्ताओं ने एमएसपी लागू करने की मांग की। सीएम के नाम संबोधित 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट को सौंपा गया। समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।
भाकियू जिलाध्यक्ष गुरसेवक सिंह की अध्यक्षता में किसानों की बैठक मंडी समिति विश्राम गृह में हुई। इसमें किसानों ने लावारिस पशुओं को हटाने और यूरिया की आपूर्ति बढ़ाने की मांग की। उन्होंने हर वर्ग की जमीन पर काबिज किसान को उसका पट्टा दिलाने, किसानों को नुकसान पहुंचाने वाली नदी, नालों की तलीझाड़ सफाई कराने की मांग की। धान क्रय केंद्रों की संख्या बढ़ाने, पंजाब की तरह किसानों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देने, खराब सरकारी नलकूपों को सुधारने, कृषि ऋण माफ कर डीजल आदि सामग्री किसानों को किसान कार्ड पर छूट भी मांगी गई।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए भाकियू ब्लॉक मंत्री हरप्रीत सिंह ने समस्याओं का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। बैठक में जिला पंचायत सदस्य अरविंद कुमार, अवतार सिंह, जनक सिंह, हरभजन सिंह चीमा, जसविंदर सिंह पप्पू, प्रीतपाल सिंह, दलजीत सिंह, लखवीर सिंह, बलजीत सिंह, जरनैल सिंह, हीरा सिंह संधू, हरगोविंद गोगी आदि थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments