देहरादून, रुड़की, हरिद्वार समेत मुरादाबाद मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों से ओवररेटिंग करने वाले दुकानदारों, वेंडरों की अब खैर नहीं है। कई यात्रियों की ओर से रेलवे अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद अब वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने सभी मुख्य वाणिज्य निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने स्टेशनों पर विशेष अभियान चलाने के साथ ही ऐसे वेंडरों, दुकानदारों को चिह्नित करें जो यात्रियों को निर्धारित मूल्य से अधिक पर सामान बेच रहे हैं। ऐसे वेंडरों व दुकानदारों के लाइसेंस निरस्त करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
रेलवे स्टेशनों पर ओवररेटिंग की शिकातयों के बाद वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के निर्देश पर देहरादून रेलवे स्टेशन पर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत ओवररेटिंग को लेकर यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है और वेंडरों व दुकानदारों को भी निर्धारित मूल्य पर ही सामान बेचने की हिदायत दी जा रही है। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल ने बताया कि सभी दुकानों पर निर्धारित मूल्य पर ही सामान बेचने व खरीदने को लेकर नोटिस चस्पा किए गए हैं। साथ ही यात्रियों से अपील की जा रही है कि कोई भी दुकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक पर सामान बेचता है तो इसकी रेलवे अधिकारियों से तत्काल शिकायत करें।
सामान के साथ बिल देना जरूरी
मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल ने बताया कि सभी दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि वे यात्रियों को सामान देने के बाद बिल जरूर मुहैया कराएं। बिल नहीं देने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक ने बताया कि इस संबंध में रेलवे स्टेशन पर लगे पब्लिक एडमिन सिस्टम के जरिये यात्रियों को भी जागरूक किया जा रहा है।
रेलवे स्टेशनों पर ओवर रेटिंग की तो लाइसेंस होगा निरस्त, सामान के साथ बिल देना जरूरी
RELATED ARTICLES