अल्मोड़ा। बारिश में मलबा आने से जिले के सात ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं। इससे लोगों को आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं। शुक्रवार देर रात से शुरू हुई बारिश शनिवार को पूरे दिन रुक-रुक कर होती रही। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। बारिश से मलबा आने से देघाट – चिंतोली, सौधर-पनुवाद्योखन, पैसिया – मल्ला गरकोटे, ज्वारनेड़ी-बकस्वाड़, सिंधिया-चिल टारकोट, चपाती-रेखी, हरारा-पिनकोट आदि मोटर मार्ग बंद हैं। पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में पांच मिमी, रानीखेत में 72.0 मिमी, द्वाराहाट में 17 मिमी, चौखुटिया में छह मिमी, सोमेश्वर में 47 मिमी, भिकियासैंण में पांच मिमी, जागेश्वर में छह मिमी, टकुला में 49 मिमी, भैंसियाछना में 4.5 मिमी, जयंती में नौ मिमी बारिश हुई।
कोसी बैराज का जल स्तर 1132.50 मीटर, रामगंगा का जल स्तर 922.250 मीटर रहा। अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इधर शैल बैंड के समीप सड़क में जलभराव हो गया है। सड़क मिट्टी और गंदगी से पट गई। आवाजाही के दौरान लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बारिश में मलबा आने से जिले की सात सड़कें बंद
RELATED ARTICLES